पुलवामा : केंद्रीय संचार मंत्री देव सिंह चौहान ने इंडियन इंटरनेशनल सेफरन ट्रेड स्पाइस पार्क (भारतीय अंतरराष्ट्रीय केसर मसाला व्यापार पार्क) का विस्तृत दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने इंडियन इंटरनेशनल सेफरन ट्रेड स्पाइस पार्क की प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया.
उन्होंने प्रसंस्करण इकाई विशेषकर प्रयोगशाला में उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया जो स्टिग्मा स्प्रेइंग, ड्राइंग, पैकिंग और केसर की गुणवत्ता बनाए रखती है.केंद्रीय मंत्री ने स्पाइस पार्क में सुविधाओं का निरीक्षण कर संतोष जताया.
पढ़ें :- तोमर ने जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में भारतीय अंतरराष्ट्रीय केसर मसाला व्यापार पार्क का दौरा किया
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस स्पाइस पार्क से किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिससे केसर उत्पादकों की आय बढ़ाई जा सके.इस मौके पर ट्रेडर्स एसोसिएशन पुलवामा, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन लसीपुरा पुलवामा, एनआरएलएम पुलवामा, हॉर्टिकल्चर ग्रोअर्स, फार्मर्स वेलफेयर यूनियन और स्पोर्ट्स एसोसिएशन पुलवामा समेत जिले के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उनके सामने अपने विचार रखे. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी जायज मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे.