ETV Bharat / bharat

जहाज पर ड्रग्स पार्टी : केंद्रीय मंत्री अठावले ने सख्त सजा की मांग की - सख्त सजा की मांग

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई के पास क्रूज जहाज पर नशीले पदार्थों की पार्टी का पर्दाफाश करने और अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र समेत अन्य के पकड़े जाने की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि फिल्म उद्योग नशीली दवाओं के (दुरुपयोग) की समस्या से जूझ रहा है. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र और मुंबई नशे से मुक्त हो. हम यह मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे.

केंद्रीय मंत्री अठावले
केंद्रीय मंत्री अठावले
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:02 PM IST

ठाणे : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई के पास क्रूज जहाज पर नशीले पदार्थों की पार्टी का पर्दाफाश करने और अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र समेत अन्य के पकड़े जाने की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस तरह की गतिविधि में जो भी संलिप्त होता है, उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए.

ठाणे जिले के उल्हासनगर में आठवले ने पत्रकारों से कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे कि राज्य और मुंबई को नशीले पदार्थों से मुक्त किया जाए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म जगत में मादक पदार्थ के इस्तेमाल के मामले सामने आए. फिल्म उद्योग नशीली दवाओं के (दुरुपयोग) की समस्या से जूझ रहा है. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र और मुंबई नशे से मुक्त हो. हम यह मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे.'

पढ़ें - Drugs Case: गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

अठावले ने शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उसके घटक दल किसी मुद्दे के समाधान के बजाए आपस में लड़ रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) सहित आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करेगी.

(भाषा)

ठाणे : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई के पास क्रूज जहाज पर नशीले पदार्थों की पार्टी का पर्दाफाश करने और अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र समेत अन्य के पकड़े जाने की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस तरह की गतिविधि में जो भी संलिप्त होता है, उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए.

ठाणे जिले के उल्हासनगर में आठवले ने पत्रकारों से कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे कि राज्य और मुंबई को नशीले पदार्थों से मुक्त किया जाए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म जगत में मादक पदार्थ के इस्तेमाल के मामले सामने आए. फिल्म उद्योग नशीली दवाओं के (दुरुपयोग) की समस्या से जूझ रहा है. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र और मुंबई नशे से मुक्त हो. हम यह मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे.'

पढ़ें - Drugs Case: गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

अठावले ने शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उसके घटक दल किसी मुद्दे के समाधान के बजाए आपस में लड़ रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) सहित आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करेगी.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.