ETV Bharat / bharat

Ashwini Vaishnaw On Rahul Gandhi : केंद्रीय मंत्री ने कहा- देश पर शासन करने को राहुल गांधी जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं - केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी सदस्यता अपने अहंकार के कारण खोई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से ओबीसी समुदाय का अपमान हुआ है.

Ashwini Vaishnaw On Rahul Gandhi
केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी वैष्णव की फाइल फोटो.
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:36 AM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस लगातार भापजा पर आरोप लगा रही है. वहीं, भाजपा राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता को उनके अहंकार का परिणाम बता रही है. बुधवार को एक बार फिर एक और केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी के बयान से ओबीसी समुदाय का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि अब कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दे दिया है तो वे कोर्ट के ही खिलाफ बोलने लगे हैं.

  • #WATCH | Rahul Gnadhi has been disqualified because of his arrogance. He thinks it is his birthright to rule this country and that is causing all this cognitive dissonance in his mind: Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/GABy2LamLa

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul Disqualification Issue: राहुल गांधी के समर्थन में लाल किले पर मशाल जुलूस निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका

  • #WATCH | All corrupts have come on one stage, they aren't happy as PM Modi is making sure he delivers all things that were due to the people, right into their bank accounts. This isn't acceptable to the opposition, they want to go back to the days of corruption: Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/kORPoI9kMn

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि वह इस गलतफहमी में है कि उनके लिए देश का कानून कुछ अलग होगा. वह सिर्फ किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहलु गांधी जिद की राजनीति करते हैं. उन्हें लगता है कि एक खास परिवार में जन्म लेने से उनको कुछ विशेषाधिकार मिले हुए हैं. जबकि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह अपने आप को संविधान, अदालत और संसद से ऊपर मानते हैं.

  • #WATCH | "People who are putting corruption allegations on us, should try to recall how during the UPA govt, there was a conspiracy going on to weaken the institutions in the country," says Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/w5SxzIF2e9

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul Disqualification Issue: राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस ने बनाया एक्शन प्लान, एक महीने तक होगा आंदोलन

  • #WATCH | "Rahul Gandhi thinks no court can give a judgement against him... He thinks it is his birthright to rule this country," says Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/NoXHrYuhRK

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सदस्यता संविधान के प्रावधान के तहत खत्म की गई है. उन्हें क्यों लगता है कि संविधान का प्रावधान उनके लिए कुछ अलग होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बाबा साहेब अंबेडकर के बनाये संविधान के अधीन आते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संस्थानों की स्वतंत्रता और सम्मान की बात करते हैं. तो वह बतायें कि क्या एक अध्यादेश को फाड़ना सम्मान जनक काम था? वो भी तब जब प्रधानमंत्री विदेश में हों. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी का अहंकार था. और आज उसी अहंकार के कारण राहुल गांधी की सदस्यता गई है.

पढ़ें : Adhir Ranjan Chowdhary: ओबीसी समुदाय पर राजनीति कर रही बीजेपी : अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली : राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस लगातार भापजा पर आरोप लगा रही है. वहीं, भाजपा राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता को उनके अहंकार का परिणाम बता रही है. बुधवार को एक बार फिर एक और केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी के बयान से ओबीसी समुदाय का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि अब कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दे दिया है तो वे कोर्ट के ही खिलाफ बोलने लगे हैं.

  • #WATCH | Rahul Gnadhi has been disqualified because of his arrogance. He thinks it is his birthright to rule this country and that is causing all this cognitive dissonance in his mind: Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/GABy2LamLa

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul Disqualification Issue: राहुल गांधी के समर्थन में लाल किले पर मशाल जुलूस निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका

  • #WATCH | All corrupts have come on one stage, they aren't happy as PM Modi is making sure he delivers all things that were due to the people, right into their bank accounts. This isn't acceptable to the opposition, they want to go back to the days of corruption: Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/kORPoI9kMn

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि वह इस गलतफहमी में है कि उनके लिए देश का कानून कुछ अलग होगा. वह सिर्फ किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहलु गांधी जिद की राजनीति करते हैं. उन्हें लगता है कि एक खास परिवार में जन्म लेने से उनको कुछ विशेषाधिकार मिले हुए हैं. जबकि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह अपने आप को संविधान, अदालत और संसद से ऊपर मानते हैं.

  • #WATCH | "People who are putting corruption allegations on us, should try to recall how during the UPA govt, there was a conspiracy going on to weaken the institutions in the country," says Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/w5SxzIF2e9

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul Disqualification Issue: राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस ने बनाया एक्शन प्लान, एक महीने तक होगा आंदोलन

  • #WATCH | "Rahul Gandhi thinks no court can give a judgement against him... He thinks it is his birthright to rule this country," says Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/NoXHrYuhRK

    — ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सदस्यता संविधान के प्रावधान के तहत खत्म की गई है. उन्हें क्यों लगता है कि संविधान का प्रावधान उनके लिए कुछ अलग होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बाबा साहेब अंबेडकर के बनाये संविधान के अधीन आते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संस्थानों की स्वतंत्रता और सम्मान की बात करते हैं. तो वह बतायें कि क्या एक अध्यादेश को फाड़ना सम्मान जनक काम था? वो भी तब जब प्रधानमंत्री विदेश में हों. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी का अहंकार था. और आज उसी अहंकार के कारण राहुल गांधी की सदस्यता गई है.

पढ़ें : Adhir Ranjan Chowdhary: ओबीसी समुदाय पर राजनीति कर रही बीजेपी : अधीर रंजन चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.