बक्सर: बिहार के अहिल्या की उद्धार स्थली बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम कार्यक्रम के दौरान मंच पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को गुस्सा आ गया. पोडियम पर लगी माइक खराब (Mike damaged during program in Buxar) होने के बाद दूसरी माइक देने वाले के हाथ से माइक झटककर धक्का दे दिया. सोशल मीडिया में तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः 'किसी में दम है तो बक्सर को राम कॉरिडोर से जुड़वा दें', सनातन संस्कृति समागम के दौरान बोले कांग्रेस MLA मुन्ना तिवारी
माइक से नहीं आ रही थी आवाजः वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि पोडियम पर बोलने के लिए मंत्री जी जैसे ही पहुंचते हैं, तो माइक से आवाज नहीं आ रही होती है. इसके बाद पहले से पोडियम पर वक्तव्य देने के लिए खड़ा व्यक्ति तेजी से जाकर मंत्री जी को दूसरा माइक देता है. इतने में मंत्री जी उसके हाथ से माइक को झटककर कुछ बोलते हुए धक्का देते हैं. दर्शकदीर्घा में बैठे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सनातन संस्कृति समागम में आ रहे कई गणमान्यः अहिरौली में हो रहे सनातन संस्कृति समागम पर देश की निगाहें टिक्की हुई है. इस सनातन संस्कृति समागम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए थे. 15 नवम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नौ राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा, पांच राज्य के राज्यपाल, दो राज्य के उपमुख्यमंत्री, के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी शामिल होना है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
15 नवंबर को होगा समापनः बक्सर में सात नवम्बर से ही श्रीराम कर्म भूमि न्यास की ओर से सनातन संस्कृति समागम के साथ संध्या में साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चल रहा है. 14 नवम्बर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होगा. वहीं 15 नवम्बर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भी आगमन अहिल्या की उद्धार स्थली अहिरौली में होगा.