कोटा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शुक्रवार को राजस्थान के कोटा पहुंचे, जहां वो अगले 3 दिनों तक रहकर कोटा संभाग में आयोजित भाजपा की संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे. साथ ही बताया गया कि इन्हें चुनावों की तैयारियों के जायजा के लिए भेजा गया है. असल में कर्नाटक चुनाव के बाद अब भाजपा का पूरा फोकस राजस्थान पर है. ऐसे में यहां लगातार केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के दौरे हो रहे हैं, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके.
वहीं, सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अबकी गहलोत सरकार की विदाई तय है, क्योंकि इस सरकार ने आम लोगों की समस्याओं को दरकिनार कर भ्रष्टाचारियों को पोषित करने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचारियों का साम्राज्य बनाकर इतिहास रचा है, लेकिन अब हम उनकी विदाई का सौगात लेकर यहां आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - विधायक वेद सोलंकी बोले- सीएम गहलोत को अगर नहीं करनी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई तो कर दें मना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोटा की जनता प्रबुद्ध है. लोगों को उनके फायदे और नुकसान का भी पूरा ज्ञान है. यही वजह है कि अबकी कोटा के लोग इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए मतदान करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि यहां की जनता भ्रष्टाचार और जिहाद को परास्त करने के लिए इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रही है. ताकि मौजूदा गहलोत सरकार को सत्ता से हटाकर विकास के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके. भाजपा में चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास चेहरों की कोई किल्लत नहीं है. पार्टी के पास चेहरे ही चेहरे हैं. जबकि कांग्रेस के पास केवल व केवल भ्रष्टाचारियों का चेहरा है.
इधर, केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की धरती का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोटा में शैक्षणिक वातावरण है. यहां देश-विदेश से लोग पढ़ने के लिए आते हैं. हमारे बिहार से भी बड़ी संख्या में बच्चे यहां पढ़ने आते हैं. उन्होंने कहा कि वो बच्चे के अच्छे संस्थान में नामांकन के लिए कोशिश भी करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कोटा शैक्षणिक नगरी के साथ-साथ ऐतिहासिक नगरी भी है. यहां कई प्राचीन शिल्पकारों ने इस नगरी को संजोने का काम किया है.
वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ ही राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी बैठकों में शामिल होने के लिए आए हैं. ये दोनों नेता शुक्रवार को कोटा जिला संगठन के कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद 3 जून यानी शनिवार को झालावाड़ में आयोजित बैठक में शामिल होंगे और वहां से बारां जाएंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कांग्रेस ने पर्यटन और तीर्थाटन दोनों का किया नाश : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य की जनता से अपील की, कि वो फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाएं. राजस्थान में जब भी भारतीय जनता पार्टी आती है, निश्चित रूप से पर्यटन और तीर्थाटन विकास होता है. लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसका नाश कर दिया है.
बिहार की तरह राजस्थान में भी हुआ जंगलराज : अश्विनी चौबे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार के नशे में डूबी हुई है. हमारे बिहार को भी मात कर दिया है. बिहार और राजस्थान में भ्रष्टाचार के साम्राज्य और आज जंगल रात की होड़ लगी हुई है. बिहार में पीएफआई की रैली आए दिन हो रही है. इसी के चलते बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. ठीक वैसे ही हालात राजस्थान के भी हैं. राजस्थान के बॉर्डर एरिया में पीएफआई का जाल फैला हुआ है. अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को पलटू राम के संज्ञा देते हुए कहा कि पूरे देश भर में घूम रहे हैं और तमाम विपक्ष और कांग्रेस उन्हें शह दे रही है. नीतीश कुमार को पलटू राम और लालू यादव को उलटू राम बताया है, साथ ही कहा कि एक सांपनाथ और दूसरा नागनाथ है.
मुकुंदरा को प्रतिकूल बताया तो जरूर लाएंगे चीता : चीता प्रोजेक्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम और बीमारी की वजह से चीता की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि नवजात शावक 40 फीसदी मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से भी अगर कोई ऑफर मिलता है या एक्सपर्ट मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को प्रतिकूल बताते हैं तो यहां भी चीता शिफ्ट या लाए जाएंगे. इसके साथ ही रेसलर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. बृजभूषण सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए, इस सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि नैतिकता के आधार पर सफाई देने का मौका मिलना चाहिए. साथ ही जांच के बाद ही यह क्लियर हो पाएगा कि वह गलत था या सही.
विदेशों में भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे : राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं, वहीं विदेश जाकर भारत को तोड़ने की बातें करते हैं. लोकसभा के उद्घाटन के समय कांग्रेस के ट्वीट पर भी उन्होंने आड़े हाथों लिया और कहा कि तानाशाही कर रहे हैं. वंशवाद और परिवारवाद चलाने वाले लोग एक गरीब व पिछड़े के बेटे (पीएम नरेंद्र मोदी) को अपमानित किया जा रहा है. विदेशों में जाकर भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. भारत के बारे में झूठी बातें प्रचारित की जा रही है. राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र को खतरा बताते हैं, जबकि उनकी दादी नहीं लोकतंत्र पर इमरजेंसी लगाकर खतरा पैदा किया था.
केंद्र के हिस्से के अनाज को अपना बताकर दे रही : मंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार प्रति व्यक्ति को 5 किलो गेहूं हर माह देती है. इसी गेहूं को राजस्थान के सरकार लोगों तक पहुंचा रही है. जबकि उन्हें 5 किलो गेहूं अतिरिक्त भी इसमें मिलाकर आगे देना है, लेकिन केंद्र की तरफ से मिलने वाले इस गेहूं को ही अपना बता कर दे रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी सीबीआई के छापे के चलते सभी पार्टियों को दर्द हो रहा है. पहले यह जनता को बेवकूफ बनाकर लूट रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जिसने जनता का पैसा खाया है, वह जेल जरूर जाएगा.