ETV Bharat / bharat

नहीं चलेगा Fake News का एजेंडा, देश के वेब पोर्टल्स को देनी होगी जानकारी : अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:18 PM IST

देश में चलने वाले वेब पोर्टल्स से सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी मांगी है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने अपने ग्वालियर दौरे के दौरान कहा कि फेक न्यूज (No Fake News) चलाने वालों के खिलाफ मंत्रालय सख्ती से निपटेगा.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

ग्वालियर : केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ग्वालियर पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देशभर के पोर्टल वालों को अपनी जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय को ऑनलाइन देने को कहा गया है.

'अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई'
अनुराग ठाकुर ग्वालियर (Anurag Thakur in Gwalior) में लक्ष्मीबाई फिजिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने आए थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के अंदर पोर्टल्स को फेक न्यूज चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अनुराग ठाकुर ने बताया कि अगर कोई वेब पोर्टल देश या देश के बाहर भय, भ्रम या अफवाह फैलाता है या देश को तोड़ने का प्रयास करता है तो उनके खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्रालय सख्त कार्रवाई करेगा.

अनुराग ठाकुर का बयान

उन्होंने कहा कि देश में चलने वाले पोर्टल्स से उनकी जानकारी मांग गई है, जो उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय को ऑनलाइन देनी होगी. मंत्री ठाकुर के मुताबिक, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान से चलने वाले कुल 22 वेब पोर्टल और चैनलों को बंद किया है. आगे भी कोई अगर देश तोड़ने का एजेंडा चलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :- मीडिया के लिए दिशा-निर्देश बनाने संबंधी याचिका खारिज, अदालत ने कहा- यह कोर्ट के दायरे में नहीं

बीजेपी की जीत का दावा
इसके साथ ही मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के उत्तरप्रदेश, पंजाब सहित कुल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह तैयार है. हम एक बार फिर चुनाव में कमल खिलाएंगे. मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से देश में सरकार बनी है, वैसे ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ग्वालियर : केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ग्वालियर पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देशभर के पोर्टल वालों को अपनी जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय को ऑनलाइन देने को कहा गया है.

'अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई'
अनुराग ठाकुर ग्वालियर (Anurag Thakur in Gwalior) में लक्ष्मीबाई फिजिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने आए थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के अंदर पोर्टल्स को फेक न्यूज चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अनुराग ठाकुर ने बताया कि अगर कोई वेब पोर्टल देश या देश के बाहर भय, भ्रम या अफवाह फैलाता है या देश को तोड़ने का प्रयास करता है तो उनके खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्रालय सख्त कार्रवाई करेगा.

अनुराग ठाकुर का बयान

उन्होंने कहा कि देश में चलने वाले पोर्टल्स से उनकी जानकारी मांग गई है, जो उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय को ऑनलाइन देनी होगी. मंत्री ठाकुर के मुताबिक, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान से चलने वाले कुल 22 वेब पोर्टल और चैनलों को बंद किया है. आगे भी कोई अगर देश तोड़ने का एजेंडा चलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :- मीडिया के लिए दिशा-निर्देश बनाने संबंधी याचिका खारिज, अदालत ने कहा- यह कोर्ट के दायरे में नहीं

बीजेपी की जीत का दावा
इसके साथ ही मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के उत्तरप्रदेश, पंजाब सहित कुल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह तैयार है. हम एक बार फिर चुनाव में कमल खिलाएंगे. मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से देश में सरकार बनी है, वैसे ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.