जयपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की ओर से आयोजित सेमिनार में कहा कि कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी लेकर आ रही है.
गडकरी ने कहा कि देश में जल्द ही वाहन चालकों के पास यह विकल्प होगा कि वे अपनी गाड़ी पेट्रोल से चलाएं या शत-प्रतिशत इथेनॉल ईंधन से. केंद्र सरकार इसके लिए मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी लेकर आ रही है. 'संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं' विषय पर आयोजित इस सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के किसान गेहूं-चावल तैयार करने के साथ-साथ अब पेट्रोल-डीजल भी तैयार कर सकते हैं.
गडकरी ने कहा देश का किसान अनाज ही पैदा नहीं कर सकता, बल्कि ईंधन भी बना सकता है. उन्होंने बताया कि जल्दी ही मिक्स फ्लेक्स इंजन पॉलिसी लाई जा रही है. इसके तहत यह वाहन चालक पर निर्भर करेगा कि वह अपनी गाड़ी पेट्रोल-डीजल से चलाता है या फिर इथेनॉल ईंधन से. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेरिका, ब्राजील और कनाडा में यह व्यवस्था अपनाई जा रही है.
हमारे हिस्से का पानी जा रहा पाकिस्तान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कई राज्यों में पेयजल की समस्या है. राजस्थान के अलावा कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. गडकरी ने कहा कि जब तक 50% सुपर इरिग्रेशन नहीं होता, तब तक देश पूरी तरह आत्मनिर्भर और किसान संपन्न नहीं हो सकता.
गडकरी ने कहा कि जब मैं जल संसाधन मंत्री था तब कई राज्यों के सालों पुराने जल विवाद निपटाये. आश्चर्य इस बात का है कि आज भी भारत की 3 नदियों का पानी पाकिस्तान में जा रहा है, जबकि पंजाब और हरियाणा आपस में पानी की लड़ाई लड़ रहे हैं. नितिन गडकरी ने गांव का पानी गांव में, शहर का पानी शहर में और खेत का पानी खेत में रोककर उसके संरक्षण पर जोर दिया. गडकरी ने कहा कि हमारे देश में पानी की कमी नहीं है, उसके सही नियोजन की कमी है. इसमें सुधार करना जरूरी है.
पढ़ेंः तमिल ईश्वर की भाषा, देशभर के मंदिरों में गाया जाना चाहिए तमिल भजन: हाई कोर्ट