आगरा : केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू शनिवार देर रात को आगरा पहुंचे. उन्होंने रविवार की सुबह आठ बजे आगरा कॉलेज मैदान से सांसद खेल स्पर्धा के लिए रन फॉर ग्रीन मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मिनी मैराथन में करीब पांच हजार धावक शामिल हुए हैं. मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले मंच से संबोधन में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश को मजबूत राष्ट्र बनाने और खेल महाशक्ति बनाने के लिए हम तैयार हैं.
बता दें कि, पीएम मोदी के निर्देश पर सांसद खेल स्पर्धाओं का आयोजन हर लोकसभा क्षेत्र में हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की मंशा इस खेल स्पर्धा से युवा मतदाताओं को लुभाने की है. आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धाएं चल रही हैं. अब रविवार से आगरा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ. जो 24 नवंबर तक चलेगा.
खेलों का महाशक्ति बनेगा भारत
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इस खेल स्पर्धा से हजारों लोग जुड़े हुए हैं. हम चाहते हैं कि, भारत देश बहुत ही फिट देश होना चाहिए. भारत बहुत ही मजबूत देश होना चाहिए और यह तभी होगा. जब इस देश का हर नागरिक फिट होगा. मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से भी युवा फिट होगा. हम स्वस्थ्य होंगे तो देश अपने आप ही मजबूत हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि मैं पहले कई बार उत्तर प्रदेश आया हूं. लेकिन, मैं कह सकता हूं, कि इस बार उत्तर प्रदेश में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों से सांसद खेल स्पर्धा कराने के लिए कहा था. जिससे युवा खेल से जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि अगले ओलंपिक मैं भारत और अच्छा प्रदर्शन करेगा. 2028 में अमेरिका के ओलंपिक में भारत पदकों के टॉप-10 में शामिल होगा.
पढ़ें : FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 : पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया की टीमें भुनवेश्वर पहुंचीं
आगरा की हरियाली को उपहार में मिलेगा पौधा
केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू 'सांसद खेल महोत्सव' की मिनी मैराथन दौड़ को आगरा कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है. साथ में मंत्री और अन्य अतिथि भी पैदल एकलव्य स्टेडियम पहुंचे. इस अवसर पर आगरा को हरा भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा प्रदान दिया जा रहा है.
अधिवक्ताओं ने दिया केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू को ज्ञापन
जस्टिस जसवंत आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आगरा में हाई कोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर अधिवक्ता रविवार सुबह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू को ज्ञापन दिया. आगरा में लगातार अधिवक्ता हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अधिवक्ताओं ने शुक्रवार और शनिवार से लगातार हाई कोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहे. अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू में उनकी बात को सुना है और समाधान का भी आश्वासन दिया है. इस बारे में पहले ही केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को ज्ञापन दे चुके हैं. और उन्होंने भी हाई कोर्ट बेंच स्थापना को लेकर मंत्रिमंडल में रखने का आश्वासन दिया है.
पूर्व ओलंपियन हुए शामिल
रन फॉर ग्रीन मैराथन में ताजनगरी के पूर्व ओलंपियन व अर्जुन पुरस्कार विजेता जगबीर सिंह, एमपी सिंह, ध्यानचंद पुरस्कार विजेता रोमियो जेम्स, एशियाई खेलों में एथलेटिक्स विजेता रतन सिंह भदोरिया, दक्षेस खेलों में शामिल रहे सरनाम से मनीषा कुशवाहा और अन्य तमाम बड़े खिलाड़ी भी शामिल रहे.