नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा को लेकर मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमविया चुआंगो और डीजीपी एसबीके सिंह के साथ बैठक की है. मामले में राजनीति भी गरम है और विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.
ज्ञात हो कि असम के कछार जिले में बीते सोमवार को सीमा विवाद को लेकर हिंसा हुई थी. जिसमें छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वह घटना सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे की है. जब जिले के डीसी और एसपी के साथ आईजीपी के नेतृत्व में 200 सशस्त्र पुलिस की टीम लैलापुर के विवादित क्षेत्र में पहुंची.
वहां मिजोरम के लोग, असम पुलिस पर हमला करने के लिए तैयार थे और उन्होंने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि अपराधी लाठी, डंडे, लोहे की छड़ और राइफल लिए हुए थे और उन्होंने ललितपुर में असम पुलिस पर हमला किया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसमें उपायुक्त कार्यालय के वाहन भी शामिल थे. असम पुलिस की ओर से बचाव में जवाबी कार्रवाई की गई थी.
मामले में गर्माई राजनीति
इस विवाद को लेकर राष्ट्रीय राजनीति गरम है और कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री का इस्तीफा तक मांगा है. टीएमसी सहित अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार खासकर गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. इससे पहले गृह मंत्री शाह (Home Minister Amit Shah) के शिलांग में पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दो दिन बाद सोमवार को विवादित असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा भड़क गई थी.
यह भी पढ़ें-असम-मिजोरम सीमा पर फायरिंग, गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के CM से की बात
घटना को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ट्विटर (Twitter) पर आपस में भिड़ गए. साथ ही दोनों ने ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने-अपने पोस्ट में टैग किया था.