अमरोहा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गजरौला क्षेत्र में रविवार को भाजपा प्रत्याशी राजीव तरारा के समर्थन में वोट मांगने के लिए अमरोहा पहुंचे. वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सपा और बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुआ-भतीजे के कारण ही उत्तर प्रदेश पिछड़ा राज्य बना और देश में उत्तर प्रदेश सातवें नंबर पर था. लेकिन योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास में दूसरे नंबर पर आ गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आप लोग एक मौका और भाजपा को दे देंगे, तो यूपी दूसरे नंबर से नंबर वन पर पहुंच जाएगा. उन्होंने अखिलेश और मनमोहन की पिछली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश के शासन में सिर्फ दंगे हुए थे. 2013 के दंगों का हवाला देकर कहा कि याद है या नहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, एक भी दंगा नहीं हुआ है.
शाह ने कहा कि हमने लूट डकैती और बलात्कार में भारी कमी करने का बदलाव किया है. कोरोना में लोगों की सेवा करने के बारे में भी लोगों को बोध कराया और कहा कि अगर हम लोग सेवा में नहीं लगते तो क्या लोगों की जान बच पाती? उन्होंने 370 हटाने का हवाला देकर लोगों को आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 370 हटाने पर कहते थे कि खूनी नदियां बह जाएंगे, लेकिन उनसे पूछना चाहता हूं कि बताइए क्या हुआ उन्होंने मंडी धनौरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगा तिगरी मेले को सरकारी करने का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश को ऐसे संदेश दिया है कि देश की तरफ आंख उठाने वाले का सिर कलम कर दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से राजीव तरारा को जिताने की अपील की और इस बार 300 के पार का लोगों से संकल्प दिलाया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमरोहा पहुंचे. सबसे पहले उनका हेलीकॉप्टर गांव झनकपुरी में निवर्तमान सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर पहुंचा. जहां से कार से वह रैलीस्थल पर पहुंचे और वहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने मंच पर भाषण देते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी राजीव तरारा को फिर से विधायक बनाने की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर तुम दोबारा से राजीव तरारा को अपना विधायक बनाते हो तो मैं जुलूस में जरूर आऊंगा. अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करने का चुनाव है. इसलिए आप सभी को मंथन करना होगा एक खेमे में दंगा कराने वाले लोग खड़े हैं और एक खेमे में जात-पात की बात करने वाले हैं. उन्होंने जनता को आकर्षित करने के लिए पूछा कि बताओ धनौरा वालों का क्या है, यहां कोई बाहुबली बचा है, उन्होंने अनोखे अंदाज में जनता का मन मोह लिया.
ये भी पढ़ें- UP election 2022: महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस अव्वल, बसपा सबसे पीछे
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में या तो माफिया जेल में है या फिर प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं. आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान कहां पर है और मुख्तार अंसारी कहां पर है? अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ना होती तो क्या ये लोग जेल में होते? अगर इनको जेल से बाहर नहीं लाना चाहते हो तो फिर से योगी जी की सरकार बनाओ. उन्होंने निवर्तमान सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर का नाम लेकर कहा कि मैंने उनसे पूछा कि यहां पर पहले सड़क पर गड्ढे थे तो क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि विकास की गंगा बह चुकी है. काशी विश्वनाथ का नाम लेकर कहा कि मोदी और योगी ने उनके दरबार को सजाया है.