जगदलपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा शुरु हो गया है. जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों ने अमित शाह का स्वागत किया. एयरपोर्ट से अमित शाह हेलिकॉप्टर के जरिए करणपुर कोबरा 201 बटालियन के कैंप पहुंचे.
CRPF के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल: अमित शाह ने शुक्रवार को कैंप परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने CRPF अधिकारियों से नक्सल ऑपरेशन को लेकर अहम चर्चा की. जवानों के साथ डिनर भी किया. 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री, CRPF के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से साढ़े दस बजे तक रखा गया है.
-
कल CRPF दिवस परेड में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुँचा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में CRPF ने अहम भूमिका निभाई है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जवानों के साहस व शौर्य के कारण ही देश में शांति स्थापित हुई है। कल जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूँ। https://t.co/eGUpcbMCGI
">कल CRPF दिवस परेड में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुँचा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 24, 2023
देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में CRPF ने अहम भूमिका निभाई है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जवानों के साहस व शौर्य के कारण ही देश में शांति स्थापित हुई है। कल जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूँ। https://t.co/eGUpcbMCGIकल CRPF दिवस परेड में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुँचा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 24, 2023
देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में CRPF ने अहम भूमिका निभाई है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जवानों के साहस व शौर्य के कारण ही देश में शांति स्थापित हुई है। कल जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूँ। https://t.co/eGUpcbMCGI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बस्तर पहुंचने की जानकारी दी: अमित शाह ने लिखा कि," कल CRPF दिवस परेड में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुँचा.देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में CRPF ने अहम भूमिका निभाई है. विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जवानों के साहस व शौर्य के कारण ही, देश में शांति स्थापित हुई है. कल जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूँ"
यह भी पढ़ें: Amit Shah visit Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे के राजनीतिक मायने
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने गृहमंत्री का किया स्वागत: छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी और छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर लिखा "देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री, माननीय श्री अमित शाह जी का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है." छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी ट्वीट कर अमित शाह का स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया है.
गृहमंत्री के बस्तर दौरे से सीआरपीएफ जवान उत्साहित: सीआरपीएफ महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले प्रेस वार्ता को संबोधित किया. CRPF डीजी सुजॉय लाल थाउसेन ने बताया कि "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से सीआरपीएफ जवान उत्साहित हैं."