ETV Bharat / bharat

मोदी के नेतृत्व में फतह करेंगे राजस्थान मिशन 2023 : अमित शाह - राजस्थान में भाजपा की सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने का मंत्र दिया. उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से पन्ना प्रमुख पर जोर देने की बात कही.

etv bharat
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:13 PM IST

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही. शाह ने इसके लिए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और पन्ना प्रमुख की निचले स्तर तक रचना पर जोर दिया. कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते शाह ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया तो वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने की अपील भी की.

शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने सहित ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे आमजन को राहत मिल सके. शाह ने कहा कि विपक्षी लोग राम मंदिर को केवल चुनावी मुद्दा बताते थे, लेकिन हमने कहा कि हम मंदिर बनाएंगे और मंदिर का काम आज शुरू हो चुका है.

इस दौरान शाह ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुई योजनाओं की तारीफ की और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सम्मेलन में मौजूद टीम भाजपा को जीत के लिए जुटने का संकल्प दिलाया.

लोगों को संबोधित करते अमित शाह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग महंगाई को लेकर आंदोलन करते हैं, 70 के दशक में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन कांग्रेस ने गरीब हटाने का काम किया है. साल 2014 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई तब देश में शौचालय नहीं थे, गरीब के घर एलपीजी गैस नहीं थी, 7 साल में मोदी सरकार ने घर घर में रसोई गैस, शौचलयों और घर घर नल के जल की व्यवस्था की.

विधानसभा में वसुंधरा के नेतृत्व में मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा

कार्यसमिति को संबोधित करते हुए अमित शाह ने प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज की सराहना की, तो वहीं विधानसभा में विपक्ष के रूप में भाजपा की मजबूती को भी सराहा. हालांकि इस दौरान अमित शाह यह कह बैठे कि राजस्थान विधानसभा में भी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही है, जबकि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया हैं.

निकम्मी भ्रष्टाचारी गहलोत सरकार को भाजपा नहीं गिराएगी

अमित शाह ने अपने संबोधन में प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि निकम्मी और भ्रष्टाचारी गहलोत सरकार को भाजपा उखाड़ फेंकेगी. शाह ने कहा गहलोत साहब बार बार अपनी सरकार गिरने की बात कहकर डरते हैं. लेकिन भाजपा उनकी सरकार नहीं गिराएगी. बल्कि साल 2023 में जनता के बीच जाकर प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने न गरीबों को सुविधा दी और न चुनावी वादे पूरे किये. उल्टा पिछली वसुंधरा सरकार की योजनाएं भी रोक दी और केंद्र की योजनाओं को हटाने का काम किया.

राजस्थान में नेतृत्व की लड़ाई पर लगाया विराम

साल 2023 में राजस्थान में किसका चेहरा होगा. इसको लेकर भाजपा नेताओं में समय-समय पर खींचतान सामने आती रहती है, लेकिन अमित शाह का जब संबोधन हुआ तो इस दौरान इशारों ही इशारों में बहुत कुछ साफ कर दिया गया. अमित शाह ने साफ तौर पर कहा राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 में सब झूठे और फतेह हासिल करें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जयपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को 2023 में राजस्थान में जीत का मंत्र दिया. साथ ही पन्ना प्रमुख पर जोर देने की बात कही.

राहुल गांधी और मनमोहन सरकार भी निशाने पर

अमित शाह ने अपने संबोधन में राहुल गांधी (amit shah on rahul gandhi) पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भले ही कोई काम नहीं करते हों लेकिन ट्वीट जरूर करते हैं. वहीं पिछली मनमोहन सरकार को अमित शाह ने मौनी बाबा की सरकार बताया और कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में देश पर और सेना पर हमला होता था तो वे चुप बैठ जाया करते थे. लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान को हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक की घटना का भी उदाहरण दिया.

यूपी के साथ राजस्थान में चुनाव हों तो पता चल जाएगा

अमित शाह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान में जन समर्थन की बात और दावा करती है. लेकिन आने वाले दिनों में होने वाले यूपी के चुनाव के साथ यदि राजस्थान में चुनाव करवा दिये जाएं तो उन्हें भी उनकी सरकार और पार्टी की स्थिति का पता चल जाएगा. शाह ने कहा हम तो यही चाहते हैं कि यहां कांग्रेस की सरकार 5 साल पूरा करे. लेकिन जनता का काम भी करे. शाह ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत यूपी और गुजरात जाना बंद करे और राजस्थान के हालात सुधारे.

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़े लोग

शनिवार को जैसलमेर में बीएसफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से उनका काफिला जेईसीसी कन्वेंशन हॉल सीतापुरा के लिए रवाना हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर के आयोजन स्थल तक के लगभग 9 किलोमीटर की दूरी के लिए शाह का रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर उनका स्वागत-सत्कार किया. इस दौरान 51 पंडितों का स्वस्तिवाचन, राजस्थान लोक नृत्य के साथ ही लोकगीत और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ.

पढ़ें - नीरज चोपड़ा युवाओं को कर रहे प्रेरित, प्रधानमंत्री ने की सराहना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए (Amit Shah Visit To Jaipur) हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आतुर नजर आए. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ी. जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुई संभागवार झांकियां सजाई गई थीं.

अमित शाह के रोड शो में एयरपोर्ट से सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई. हर स्थान पर 1 मिनट के लिए अमित शाह रुके. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट किया.

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही. शाह ने इसके लिए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और पन्ना प्रमुख की निचले स्तर तक रचना पर जोर दिया. कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते शाह ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया तो वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने की अपील भी की.

शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने सहित ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे आमजन को राहत मिल सके. शाह ने कहा कि विपक्षी लोग राम मंदिर को केवल चुनावी मुद्दा बताते थे, लेकिन हमने कहा कि हम मंदिर बनाएंगे और मंदिर का काम आज शुरू हो चुका है.

इस दौरान शाह ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुई योजनाओं की तारीफ की और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सम्मेलन में मौजूद टीम भाजपा को जीत के लिए जुटने का संकल्प दिलाया.

लोगों को संबोधित करते अमित शाह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग महंगाई को लेकर आंदोलन करते हैं, 70 के दशक में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन कांग्रेस ने गरीब हटाने का काम किया है. साल 2014 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई तब देश में शौचालय नहीं थे, गरीब के घर एलपीजी गैस नहीं थी, 7 साल में मोदी सरकार ने घर घर में रसोई गैस, शौचलयों और घर घर नल के जल की व्यवस्था की.

विधानसभा में वसुंधरा के नेतृत्व में मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा

कार्यसमिति को संबोधित करते हुए अमित शाह ने प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज की सराहना की, तो वहीं विधानसभा में विपक्ष के रूप में भाजपा की मजबूती को भी सराहा. हालांकि इस दौरान अमित शाह यह कह बैठे कि राजस्थान विधानसभा में भी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही है, जबकि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया हैं.

निकम्मी भ्रष्टाचारी गहलोत सरकार को भाजपा नहीं गिराएगी

अमित शाह ने अपने संबोधन में प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि निकम्मी और भ्रष्टाचारी गहलोत सरकार को भाजपा उखाड़ फेंकेगी. शाह ने कहा गहलोत साहब बार बार अपनी सरकार गिरने की बात कहकर डरते हैं. लेकिन भाजपा उनकी सरकार नहीं गिराएगी. बल्कि साल 2023 में जनता के बीच जाकर प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने न गरीबों को सुविधा दी और न चुनावी वादे पूरे किये. उल्टा पिछली वसुंधरा सरकार की योजनाएं भी रोक दी और केंद्र की योजनाओं को हटाने का काम किया.

राजस्थान में नेतृत्व की लड़ाई पर लगाया विराम

साल 2023 में राजस्थान में किसका चेहरा होगा. इसको लेकर भाजपा नेताओं में समय-समय पर खींचतान सामने आती रहती है, लेकिन अमित शाह का जब संबोधन हुआ तो इस दौरान इशारों ही इशारों में बहुत कुछ साफ कर दिया गया. अमित शाह ने साफ तौर पर कहा राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 में सब झूठे और फतेह हासिल करें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जयपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को 2023 में राजस्थान में जीत का मंत्र दिया. साथ ही पन्ना प्रमुख पर जोर देने की बात कही.

राहुल गांधी और मनमोहन सरकार भी निशाने पर

अमित शाह ने अपने संबोधन में राहुल गांधी (amit shah on rahul gandhi) पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भले ही कोई काम नहीं करते हों लेकिन ट्वीट जरूर करते हैं. वहीं पिछली मनमोहन सरकार को अमित शाह ने मौनी बाबा की सरकार बताया और कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में देश पर और सेना पर हमला होता था तो वे चुप बैठ जाया करते थे. लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान को हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक की घटना का भी उदाहरण दिया.

यूपी के साथ राजस्थान में चुनाव हों तो पता चल जाएगा

अमित शाह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान में जन समर्थन की बात और दावा करती है. लेकिन आने वाले दिनों में होने वाले यूपी के चुनाव के साथ यदि राजस्थान में चुनाव करवा दिये जाएं तो उन्हें भी उनकी सरकार और पार्टी की स्थिति का पता चल जाएगा. शाह ने कहा हम तो यही चाहते हैं कि यहां कांग्रेस की सरकार 5 साल पूरा करे. लेकिन जनता का काम भी करे. शाह ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत यूपी और गुजरात जाना बंद करे और राजस्थान के हालात सुधारे.

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़े लोग

शनिवार को जैसलमेर में बीएसफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से उनका काफिला जेईसीसी कन्वेंशन हॉल सीतापुरा के लिए रवाना हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर के आयोजन स्थल तक के लगभग 9 किलोमीटर की दूरी के लिए शाह का रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर उनका स्वागत-सत्कार किया. इस दौरान 51 पंडितों का स्वस्तिवाचन, राजस्थान लोक नृत्य के साथ ही लोकगीत और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ.

पढ़ें - नीरज चोपड़ा युवाओं को कर रहे प्रेरित, प्रधानमंत्री ने की सराहना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए (Amit Shah Visit To Jaipur) हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आतुर नजर आए. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ी. जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुई संभागवार झांकियां सजाई गई थीं.

अमित शाह के रोड शो में एयरपोर्ट से सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई. हर स्थान पर 1 मिनट के लिए अमित शाह रुके. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट किया.

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.