ETV Bharat / bharat

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की योजना पर हो रहा काम : स्मृति ईरानी - lok sabha proceedings

लोकसभा में प्रश्नकाल चलाया गया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री शक्ति केंद्र योजना से संबंधित प्रशनों के उत्तर दिए. पढ़ें पूरी खबर...

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 1:24 PM IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र 2021 का आज नौवां दिन है. लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल हुआ. मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान प्रधानमंत्री शक्ति केंद्र योजना पर चर्चा हुई जिसके जवाब महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिए.

स्मृति ईरानी का बयान

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, शक्ति केंद्र में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम चलाए जाएंगे और महिलाओं के उत्थान में आने वाली चुनौतियों का समाधान किया जाएगा.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में हम स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाते हैं. देश भर में, लगभग सात करोड़ महिलाओं को सरकारी योजना (मुद्रा) के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.

पढ़ें :- मानसून सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित

सांसद जगदंबिका पाल के एक प्रश्न के उत्तर में ईरानी ने कहा, हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिला स्तर पर योजनाओं को लागू करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, जनादेश केवल महिला और बाल विकास मंत्रालय तक ही सीमित नहीं है. उन्हें विभिन्न योजनाओं, जो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही हैं, के तहत लाभ मिल रहा है.

मंत्री ने कहा कि केंद्र ने पोषण समितियों के गठन के लिए राज्यों को परामर्श जारी किया है. अगर ऐसा नहीं किया गया है, तो मैं सदस्य से विवरण साझा करने का अनुरोध करूंगी ... हम मामले को उठाएंगे.

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र 2021 का आज नौवां दिन है. लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल हुआ. मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान प्रधानमंत्री शक्ति केंद्र योजना पर चर्चा हुई जिसके जवाब महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिए.

स्मृति ईरानी का बयान

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, शक्ति केंद्र में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम चलाए जाएंगे और महिलाओं के उत्थान में आने वाली चुनौतियों का समाधान किया जाएगा.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में हम स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाते हैं. देश भर में, लगभग सात करोड़ महिलाओं को सरकारी योजना (मुद्रा) के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.

पढ़ें :- मानसून सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित

सांसद जगदंबिका पाल के एक प्रश्न के उत्तर में ईरानी ने कहा, हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिला स्तर पर योजनाओं को लागू करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, जनादेश केवल महिला और बाल विकास मंत्रालय तक ही सीमित नहीं है. उन्हें विभिन्न योजनाओं, जो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही हैं, के तहत लाभ मिल रहा है.

मंत्री ने कहा कि केंद्र ने पोषण समितियों के गठन के लिए राज्यों को परामर्श जारी किया है. अगर ऐसा नहीं किया गया है, तो मैं सदस्य से विवरण साझा करने का अनुरोध करूंगी ... हम मामले को उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.