मेरठ: मेरठ में इन दिनों वर्दी पहने एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाजपा नेताओं से परेशान वर्दी पहने दरोगा ने भरी सभा में इस्तीफा देने के साथ ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बुलंदशहर में वन विभाग में तैनात दरोगा अजीत भड़ाना ने हस्तिनापुर से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के सामने भरी सभा में अपना त्यागपत्र दिया और सपा का दामन थाम लिया.
इस दौरान उसने कहा कि उसे भाजपा के विधायक और मंत्री लगातार फोन करते हैं और धमकाकर वोट मांगते हैं. आगे कहा कि कभी दिनेश खटीक तो कभी संगीत सोम का फोन आता है और ये लोग उसे धमकाते हैं. लेकिन अब वो इनसे आजीज आ चुका है. यही कारण है कि वो मजबूरन भरी सभा में इस्तीफा देने को मजबूर हुआ. यही नहीं दरोगा ने तो यहां तक कह दिया कि गुर्जरों के लिए भाजपा का शासन बहुत खराब रहा है. भाजपा राज में गुर्जरों को सरकारी नौकरी तक मिलना मुश्किल है. उल्टे ये सरकार लोगों की नौकरियां छीन रही है. हस्तिनापुर से सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा की सभा में बुलंदशहर में तैनात वन विभाग के दरोगा अजीत भड़ाना ने इस्तीफा दे दिया. इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि 'ईटीवी भारत' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में वन दरोगा ने भाजपा नेताओं पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सपा में शामिल होने की भी घोषणा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप