ETV Bharat / bharat

बडगाम के इमामबाड़ा इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद पुलिस ने की फायरिंग - पुलिस वाहन पर गोलियां चलाईं

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में इमामबाड़ा इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने फायरिंग कर दी. वाहन में बैठे दोनों व्यक्ति नशे की हालत में थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Unidentified militants opened fire on a police vehicle in Budgam
बडगाम में उग्रवादियों ने पुलिस वाहन पर की फायरिंग
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 2:44 PM IST

देखें वीडियो

बडगाम : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में इमामबाड़ा इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने फायरिंग कर दी. बडगाम के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, रात की गश्त के दौरान अदालत परिसर बडगाम के पास, पुलिस ने एक खड़ी कार देखी और अंदर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी. जब वे वाहन के पास पहुंचे, तो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया तो गश्त करने वाली टीम ने चेतावनी देते हुए फायरिंग की. हालांकि इससे पहले कहा गया था कि आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन पर फायरिंग की.

हालांकि पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि वाहन में बैठे दोनों व्यक्ति नशे में थे. दोनों को मेडिको-कानूनी औपचारिकताओं और संज्ञान के लिए हिरासत में लिया गया है. इससे पहले सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया गया था कि एक निजी कार में यात्रा कर रहे दो अज्ञात आतंकवादियों ने जियारत इमामबाड़ा के पास खड़े पुलिस वाहन पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस और सेना द्वारा दोबनार मच्छल इलाके में अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी की, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

इसके अलावा पुंछ तथा राजौरी जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में दो किलोग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन अभियानों में मादक पदार्थ के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. इस बारे राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने सोमवार को दारहाली पुल पर एक निजी वाहन को रोका और कश्मीर से सीमावर्ती शहर में तस्करी कर लाई जा रही 3.8 किलोग्राम चरस बरामद की. वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद राशिद के खुलासे पर हेरोइन बरामद की गई. राशिद को हाल ही में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था.

(इनपुट-एजेंसी)

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC के पास दो आतंकवादी मारे गए

देखें वीडियो

बडगाम : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में इमामबाड़ा इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने फायरिंग कर दी. बडगाम के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, रात की गश्त के दौरान अदालत परिसर बडगाम के पास, पुलिस ने एक खड़ी कार देखी और अंदर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी. जब वे वाहन के पास पहुंचे, तो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया तो गश्त करने वाली टीम ने चेतावनी देते हुए फायरिंग की. हालांकि इससे पहले कहा गया था कि आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन पर फायरिंग की.

हालांकि पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि वाहन में बैठे दोनों व्यक्ति नशे में थे. दोनों को मेडिको-कानूनी औपचारिकताओं और संज्ञान के लिए हिरासत में लिया गया है. इससे पहले सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया गया था कि एक निजी कार में यात्रा कर रहे दो अज्ञात आतंकवादियों ने जियारत इमामबाड़ा के पास खड़े पुलिस वाहन पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस और सेना द्वारा दोबनार मच्छल इलाके में अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी की, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

इसके अलावा पुंछ तथा राजौरी जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में दो किलोग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन अभियानों में मादक पदार्थ के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. इस बारे राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने सोमवार को दारहाली पुल पर एक निजी वाहन को रोका और कश्मीर से सीमावर्ती शहर में तस्करी कर लाई जा रही 3.8 किलोग्राम चरस बरामद की. वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद राशिद के खुलासे पर हेरोइन बरामद की गई. राशिद को हाल ही में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था.

(इनपुट-एजेंसी)

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC के पास दो आतंकवादी मारे गए

Last Updated : Jun 15, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.