बठिंडा: पंजाब सरकार राज्य में कानून- व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन आए दिन हो रही आपराधिक घटनाएं ऐसे दावों की पोल खोल रही हैं. ताजा मामला बठिंडा का है जहां शुक्रवार तड़के अज्ञात कार सवार बदमाशों ने पुलिस का हथियार छीन लिया और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह एक कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने कैंट थाने के पास बैरिकेड तोड़ दिया और फिर पुलिसकर्मी की एसएलआर छीन कर फरार हो गए.
बदमाश बठिंडा शहर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर बठिंडा पुलिस ने पूरे शहर को सील कर दिया और कार में सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी. हालांकि, अभी तक पुलिस आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं लगा पाई है. पुलिस सीसीटीवी वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस ने की नाकेबंदी: इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कैंट थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से बठिंडा की ओर जा रही एक स्कोडा कार में संदिग्ध बदमाश बैठे हैं. सूचना के आधार पर थाना कैंट की पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर नाकाबंदी की. इसी दौरान जब स्कोडा गाड़ी कैंट थाने के पास नाकाबंदी के करीब पहुंची तो पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
पुलिस के इशारे के बाद भी कार सवारों ने गाड़ी रोकने की बजाय बैरिकेड तोड़कर और पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी और पुलिसकर्मी के हथियार छीनकर फरार हो गए. बठिंडा पुलिस को अलर्ट पर है. बठिंडा शहर की सभी संदिग्ध जगहों की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश जारी है.