ETV Bharat / bharat

बिहार में लूट की भेंट चढ़ा एक और निर्माणाधीन पुल, मलबे की चपेट में आने से 5 मजदूर जख्मी - etv news

बिहार के कटिहार में एक निर्माणधीन पुल टूटकर (Under Construction Bridge Collapsed In Katihar) गिर गया. इस दौरान पुल की चपेट में आने से 5 मजदूर घायल हो गए. सभी जख्मी को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है. वहीं, पुल गिरने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

कटिहार में एक निर्माणाधीन पुल टूटकर गिर गया
कटिहार में एक निर्माणाधीन पुल टूटकर गिर गया
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 7:36 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में सरकारी बाबुओं की लूट की भेंट एक और निर्माणाधीन पुल चढ़ गया. ढलाई के दौरान ही पुल भरभरा कर टूट गया और जमींदोज हो गया. समेली प्रखंड के बकिया नयाटोला और डुम्मर के बीच मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना (Mukhyamantree Graameen Vikaas Yojana) से आरसीसी पुल का निर्माण हो रहा था. पुल टूटने से उसकी चपेट में आने से पांच मजदूरों के जख्मी होने की खबर है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिये पूर्णिया ले जाया गया है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बिहार में पुल गिरने की ये कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई निर्माणाधीन पुल टूट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश में चांदन प्रखंड का जमुनी पुल ध्वस्त, 5 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित

डीएम ने दिए जांच के आदेश: पूरी घटना जिले के समेली प्रखंड (Sameli Block) के बकिया और डुम्मर के बीच की है. मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत बन रहे आरसीसी पुल ढलाई के दौरान अचानक भरभराकर जमींदोंज हो गया. इस हादसे में पुल निर्माण में काम कर रहे पांच से अधिक मजदूर जख्मी हो गये. आनन फानन में सभी घायलों को पास के पूर्णिया जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पुल का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा था. मौके पर बरारी थानाध्यक्ष और बीडीओ पहुंचे. जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

बिहार में अब तक कई पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए : गौरतलब है कि बिहार में पुल टूटने की ये कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई निर्माणाधीन पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हैं. कई पुलों की चोरी हो चुकी है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) ने भी बिहार में पुल टूटने की घटनाओं पर हैरानी जाहिर की थी. हालांकि इसके बाद भी पुल क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में तेज हवा की वजह से गिरा पुल', IAS अधिकारी के बयान पर हैरान हुए नितिन गडकरी

कटिहार: बिहार के कटिहार में सरकारी बाबुओं की लूट की भेंट एक और निर्माणाधीन पुल चढ़ गया. ढलाई के दौरान ही पुल भरभरा कर टूट गया और जमींदोज हो गया. समेली प्रखंड के बकिया नयाटोला और डुम्मर के बीच मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना (Mukhyamantree Graameen Vikaas Yojana) से आरसीसी पुल का निर्माण हो रहा था. पुल टूटने से उसकी चपेट में आने से पांच मजदूरों के जख्मी होने की खबर है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिये पूर्णिया ले जाया गया है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बिहार में पुल गिरने की ये कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई निर्माणाधीन पुल टूट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश में चांदन प्रखंड का जमुनी पुल ध्वस्त, 5 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित

डीएम ने दिए जांच के आदेश: पूरी घटना जिले के समेली प्रखंड (Sameli Block) के बकिया और डुम्मर के बीच की है. मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत बन रहे आरसीसी पुल ढलाई के दौरान अचानक भरभराकर जमींदोंज हो गया. इस हादसे में पुल निर्माण में काम कर रहे पांच से अधिक मजदूर जख्मी हो गये. आनन फानन में सभी घायलों को पास के पूर्णिया जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पुल का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा था. मौके पर बरारी थानाध्यक्ष और बीडीओ पहुंचे. जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

बिहार में अब तक कई पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए : गौरतलब है कि बिहार में पुल टूटने की ये कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई निर्माणाधीन पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हैं. कई पुलों की चोरी हो चुकी है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) ने भी बिहार में पुल टूटने की घटनाओं पर हैरानी जाहिर की थी. हालांकि इसके बाद भी पुल क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में तेज हवा की वजह से गिरा पुल', IAS अधिकारी के बयान पर हैरान हुए नितिन गडकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.