ETV Bharat / bharat

जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - बोधन वाला घाट के पास मूर्ति विसर्जन

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं की भीड़ को कुचल दिया. इस हादसे में दो की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. Uncontrolled truck crushes devotees

Uncontrolled truck crushes devotees
Uncontrolled truck crushes devotees
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:24 PM IST

जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार शाम को बिष्टुपुर के बली बोधन वाला घाट के पास मूर्ति विसर्जन करने आया एक ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस ट्रक की चपेट में वहां मौजूद करीब 6 लोग आ गए जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई. इलाज के दौरान इनमें से एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: देवघर के सिकटिया बराज कैनाल में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

हादसे के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को वहां से तुरंत टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद प्रशासनिक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय घटनास्थल पहुंचे और पूरी मामले की जानकारी ली है.

वहीं, हादसे के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलीस अधीक्षक किशोर कौशल बेली बोधन वाला घाट में विसर्जन के दौरान घायल हुए लोगों का कुशल क्षेम जानने पहुंचे टीएमएच. इस दौरान उन्होंने उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सभी घायल कीताडीह पूजा समिति के हैं. इस दौरान डीसी ने श्रद्धालुओं से कहा कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों. उन्होंने कहा कि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जनसाधारण से अपील है कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर की पुष्टि सर्वप्रथम जिला प्रशासन से जरूर करें.

घायल लोगों के नाम

  1. हुगरा मुखी, पिता- पिता गोविंदो मुखी, पो- दिपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर
  2. गोपाल गोराई, पता- जिला पश्चिमी मिदनापुर
  3. विजय गोराई- जिला पश्चिमी मिदनापुर

मृतकों के नाम

  1. अभिमन्यु गोराई, जिला पश्चिमी मिदनापुर
  2. वीरेन्द्र शर्मा, पिता पंचरोपन शर्मा, पता- कीताडीह, जमशेदपुर

जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार शाम को बिष्टुपुर के बली बोधन वाला घाट के पास मूर्ति विसर्जन करने आया एक ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस ट्रक की चपेट में वहां मौजूद करीब 6 लोग आ गए जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई. इलाज के दौरान इनमें से एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: देवघर के सिकटिया बराज कैनाल में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

हादसे के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को वहां से तुरंत टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद प्रशासनिक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय घटनास्थल पहुंचे और पूरी मामले की जानकारी ली है.

वहीं, हादसे के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलीस अधीक्षक किशोर कौशल बेली बोधन वाला घाट में विसर्जन के दौरान घायल हुए लोगों का कुशल क्षेम जानने पहुंचे टीएमएच. इस दौरान उन्होंने उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सभी घायल कीताडीह पूजा समिति के हैं. इस दौरान डीसी ने श्रद्धालुओं से कहा कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों. उन्होंने कहा कि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जनसाधारण से अपील है कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर की पुष्टि सर्वप्रथम जिला प्रशासन से जरूर करें.

घायल लोगों के नाम

  1. हुगरा मुखी, पिता- पिता गोविंदो मुखी, पो- दिपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर
  2. गोपाल गोराई, पता- जिला पश्चिमी मिदनापुर
  3. विजय गोराई- जिला पश्चिमी मिदनापुर

मृतकों के नाम

  1. अभिमन्यु गोराई, जिला पश्चिमी मिदनापुर
  2. वीरेन्द्र शर्मा, पिता पंचरोपन शर्मा, पता- कीताडीह, जमशेदपुर
Last Updated : Oct 24, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.