सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक अनियंत्रित कार पलट गई और खेत में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झांकर स्थित नेशनल हाईवे पर हुआ. जहां एक अनियंत्रित कार पलट गई और पास ही एक खेत में जा गिरी. इस दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और हादसे की सूचना पिंडवाड़ा थाने को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी दो युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पिंडवाड़ा अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे में मरने वालों की शिनाख्त प्रताप सिंह, करणी सिंह और शिव शंकर सिंह के रूप हुई है. वहीं, दोनों घायलों शिनाख्त विक्रम सिंह पुत्र भंवर सिंह और विक्रम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के रूप में हुई है. ये सभी लोग चूरू के सरदारशहर क्षेत्र के रूपली तहसील के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिकअप में घुसी कार, दो की मौत
फिलहाल मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया. साथ ही कहा गया कि हादसे के दौरान कार नेशनल हाईवे से पलटते हुए करीब के खेत में जा गिरी. वहीं, हादसे के दौरान कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो जयपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायलों की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है.