ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : सीएम ने जशपुर हादसे में मृतक के परिजन को 50 लाख के मुआवजे का एलान किया - जशपुर दशहरा झांकी हादसा

छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) के दौरान में हुए हादसे में मृतक के परिजन को सीएम ने 50 लाख के मुआवजे का एलान किया है. दो आरोपी बबलू और शिशुपाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

jashpur
dussehra
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 3:20 PM IST

जशपुर/रायपुर : जशपुर हादसे में CM भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख के मुआवजे का एलान किया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आईजी सरगुजा रेंज जशपुर अजय के यादव ने बताया कि मामले में ASI को निलंबित कर दिया गया है, SHO को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है. 302, 304 आईपीसी और एनडीपीएस के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. उन पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं, आगे की जांच जारी है. स्थिति नियंत्रण में है.

सिलसिलेवार जानिए जशपुर हादसा

पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हैं. अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

  • #WATCH | UP Police was shielding son of the Union MoS (Home) (in Lakhimpur Kheri violence)... In this case, the accused have been arrested, action taken against the officers for negligence & ex gratia announced: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on UP CM's tweet over Jaspur incident pic.twitter.com/deDXasfBZo

    — ANI (@ANI) October 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रशासन कहीं छुपा तो नहीं रहा मौत का आंकड़ा !

जशपुर के पत्थलगांव में हुए हादसा मामले में प्रशासन और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बताए मौत के आंकड़े में विरोधाभाष है. प्रशासन का कहना है कि एक 1 की ही मौत हुई है, जबकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में कुल 4 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. अभी भी कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटनास्थल पर खूब हुआ हंगामा

कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किया घेराव

गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार में गांजा भरा था. आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

जशपुर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) शामिल हैं.

घटना पर सीएम ने जताया गहरा दुख

जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि 'जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगदजनों की आत्मा को शांति दे'.

फिर सीएम ने दूसरा ट्वीट किया कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं...

गृह मंत्री ने दिये कार्रवाई के निर्देश

पत्थलगांव में हुई घटना मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें घायलों के उचित इलाज और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

विपक्ष ने साधा निशाना

रमन सिंह ने इस घटना को प्रशासन की नाकामी बताया. उन्होंने कहा है, कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और लखीमपुर जा सकते हैं तो पत्थलगांव भी जाकर वहां के लोगों की पीड़ा और दुख दर्द को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों के परिवार को 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए. तभी लोगों को बचाया जा सकता है. वहां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दिया जाए और पुलिस और सिस्टम को फेल है'. रमन सिंह ने कहा कि, ना जाने इस घटना में अभी कितने लोगों की मौत होनी है? घटना के समय कोई भी पुलिस का कर्मी वहां मौजूद नहीं था. जो बड़ी लापरवाही है.विसर्जन के दौरान सड़क को डायवर्ट किया जाना था. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएम को इस घटना को संज्ञान में लेने की उन्होंने नसीहत दी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को बुलाया जशपुर बंद

जशपुर हादसे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय पत्थलगांव पहुंचे. वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साय ने इस घटना में 50 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इस मुद्दे पर साय ने कल जशपुर जिला बन्द करने की बात भी कही है.

कलेक्टर बोले-घायलों का होगा इलाज, मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

वहीं जशपुर पत्थलगांव के बस स्टैंड के पास वाहन दुर्घटना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि घायल का प्राथमिक इलाज करवाया जाएगा. रोड एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि दी जाएगी.

थाना प्रभारी हटाए गए

पूरे मामले पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना में 1 गंभीर रूप से घायल की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया गया है. पत्थलगांव के थाना प्रभारी संतलाल आयाम को तत्काल प्रभाव से थाना के प्रभार से मुक्त कर दिया गया .

50 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

हादसे के बाद चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को समझाइश देने पहुंचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय अग्रवाल ने मृतक के स्वजनों को शासन के नियम के अनुसार मुआवजा दिये जाने का भरोसा दिया. लेकिन इसके लिए प्रदर्शनकारी राजी नहीं हो रहे थे. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित किये गए 50 लाख के मुआवजे की तर्ज पर प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.

जशपुर/रायपुर : जशपुर हादसे में CM भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख के मुआवजे का एलान किया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आईजी सरगुजा रेंज जशपुर अजय के यादव ने बताया कि मामले में ASI को निलंबित कर दिया गया है, SHO को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है. 302, 304 आईपीसी और एनडीपीएस के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. उन पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं, आगे की जांच जारी है. स्थिति नियंत्रण में है.

सिलसिलेवार जानिए जशपुर हादसा

पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हैं. अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

  • #WATCH | UP Police was shielding son of the Union MoS (Home) (in Lakhimpur Kheri violence)... In this case, the accused have been arrested, action taken against the officers for negligence & ex gratia announced: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on UP CM's tweet over Jaspur incident pic.twitter.com/deDXasfBZo

    — ANI (@ANI) October 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रशासन कहीं छुपा तो नहीं रहा मौत का आंकड़ा !

जशपुर के पत्थलगांव में हुए हादसा मामले में प्रशासन और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बताए मौत के आंकड़े में विरोधाभाष है. प्रशासन का कहना है कि एक 1 की ही मौत हुई है, जबकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में कुल 4 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. अभी भी कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटनास्थल पर खूब हुआ हंगामा

कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किया घेराव

गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार में गांजा भरा था. आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

जशपुर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) शामिल हैं.

घटना पर सीएम ने जताया गहरा दुख

जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि 'जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगदजनों की आत्मा को शांति दे'.

फिर सीएम ने दूसरा ट्वीट किया कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं...

गृह मंत्री ने दिये कार्रवाई के निर्देश

पत्थलगांव में हुई घटना मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें घायलों के उचित इलाज और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

विपक्ष ने साधा निशाना

रमन सिंह ने इस घटना को प्रशासन की नाकामी बताया. उन्होंने कहा है, कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और लखीमपुर जा सकते हैं तो पत्थलगांव भी जाकर वहां के लोगों की पीड़ा और दुख दर्द को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों के परिवार को 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए. तभी लोगों को बचाया जा सकता है. वहां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दिया जाए और पुलिस और सिस्टम को फेल है'. रमन सिंह ने कहा कि, ना जाने इस घटना में अभी कितने लोगों की मौत होनी है? घटना के समय कोई भी पुलिस का कर्मी वहां मौजूद नहीं था. जो बड़ी लापरवाही है.विसर्जन के दौरान सड़क को डायवर्ट किया जाना था. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएम को इस घटना को संज्ञान में लेने की उन्होंने नसीहत दी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को बुलाया जशपुर बंद

जशपुर हादसे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय पत्थलगांव पहुंचे. वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साय ने इस घटना में 50 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इस मुद्दे पर साय ने कल जशपुर जिला बन्द करने की बात भी कही है.

कलेक्टर बोले-घायलों का होगा इलाज, मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

वहीं जशपुर पत्थलगांव के बस स्टैंड के पास वाहन दुर्घटना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि घायल का प्राथमिक इलाज करवाया जाएगा. रोड एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि दी जाएगी.

थाना प्रभारी हटाए गए

पूरे मामले पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना में 1 गंभीर रूप से घायल की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया गया है. पत्थलगांव के थाना प्रभारी संतलाल आयाम को तत्काल प्रभाव से थाना के प्रभार से मुक्त कर दिया गया .

50 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

हादसे के बाद चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को समझाइश देने पहुंचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय अग्रवाल ने मृतक के स्वजनों को शासन के नियम के अनुसार मुआवजा दिये जाने का भरोसा दिया. लेकिन इसके लिए प्रदर्शनकारी राजी नहीं हो रहे थे. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित किये गए 50 लाख के मुआवजे की तर्ज पर प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.

Last Updated : Oct 16, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.