ETV Bharat / bharat

अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं 'अंकल जी' : महुआ मोइत्रा - Mahua Moitra

राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा कि 'अंकल जी' अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं

Uncle Ji
Uncle Ji
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 12:34 PM IST

कोलकाता : टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 'अंकल जी' कहते हुए दावा किया कि उनके परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है.

मोइत्रा ने एक सूची ट्विटर पर साझा की, जिसमें राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रशांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम है.

महुआ मोइत्रा का ट्विट
महुआ मोइत्रा का ट्विट

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद ने साथ ही कहा कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी तथा प्रशांत दीक्षित भाई हैं. मोइत्रा ने कहा कि वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं.

मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित धनखड़ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'अंकलजी पश्चिम बंगाल की 'चिंताजनक स्थिति' सुधर जाएगी. अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें.

मोइत्रा ने कुछ सुझाव दिए हैं जिनमें विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोको, इसको लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए. दूसरा यह कि महामारी के दौरान कैसे बेहतर तरीके से छुपा जाए इसके लिए गृह मंत्री के सलाहकार बन जाइए. और हां, जब आप वापस जाएं तो पश्चिम बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं.

यह भी पढ़ें-बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक : राज्यपाल धनखड़

टीएमसी सांसद से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी के पास उनसे सवाल पूछने का लोकतांत्रिक अधिकार है. वह राज्य सरकार से सवाल पूछते रहते हैं. मैं उनसे आइना देखने का अनुरोध करती हूं. वह अपने पूरे गांव और पूरे खानदान को राजभवन ले आए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 'अंकल जी' कहते हुए दावा किया कि उनके परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है.

मोइत्रा ने एक सूची ट्विटर पर साझा की, जिसमें राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रशांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम है.

महुआ मोइत्रा का ट्विट
महुआ मोइत्रा का ट्विट

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद ने साथ ही कहा कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी तथा प्रशांत दीक्षित भाई हैं. मोइत्रा ने कहा कि वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं.

मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित धनखड़ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'अंकलजी पश्चिम बंगाल की 'चिंताजनक स्थिति' सुधर जाएगी. अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें.

मोइत्रा ने कुछ सुझाव दिए हैं जिनमें विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोको, इसको लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए. दूसरा यह कि महामारी के दौरान कैसे बेहतर तरीके से छुपा जाए इसके लिए गृह मंत्री के सलाहकार बन जाइए. और हां, जब आप वापस जाएं तो पश्चिम बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं.

यह भी पढ़ें-बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक : राज्यपाल धनखड़

टीएमसी सांसद से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी के पास उनसे सवाल पूछने का लोकतांत्रिक अधिकार है. वह राज्य सरकार से सवाल पूछते रहते हैं. मैं उनसे आइना देखने का अनुरोध करती हूं. वह अपने पूरे गांव और पूरे खानदान को राजभवन ले आए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 7, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.