ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर की तलाश में पुलिस, कार्यालय से मिले रुपए कई बैंकों से निकाले गए - Latest Hindi News

पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के कार्यालय से हाल ही में लाखों रुपए मिले थे. अब जांच एजेंसियां इन्हीं नोटों के सहारे उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के मददगारों की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:18 PM IST

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाले उसके फाइनेंसर की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पुलिस अतीक अहमद के कार्यालय से बरामद हुए 72 लाख 37 हजार रुपये के सहारे अतीक के आर्थिक मददगारों का पता लगा रही है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि अतीक अहमद के कार्यालय से बरामद नोटों की गड्डियां तीन बैंकों से निकाली गयी थीं. इसके सहारे पुलिस माफिया के मददगारों का पता लगाने में जुट गई है.

नोटों की गड्डियों पर लगी मिली कई बैंकों की स्लिपः पुलिस ने अतीक अहमद के कार्यालय से उसके गुर्गों की निशानदेही पर लाखों रुपये बरामद किए थे. बरामद रुपयों में 5 सौ और 2 सौ के नोटों की गड्डियां थी. इन सभी गड्डियों पर अलग अलग बैंक की स्लिप लगी हुई थी. बरामद गड्डियों पर एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा दूसरे निजी बैंकों की पर्चियां भी लगी हुई थीं. जिसकी मदद से पुलिस ने अब बैंकों से जानकारी मांगी है.

इन स्लिप और नोटों के नबंर के सहारे पुलिस उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जिन्होंने इन गड्डियों को बैंक से निकाला है. हालांकि बैंक से जुड़े अधिकारी यह बताते हैं कि बैंक से निकलने के तुरंत बाद गड्डी कहां गई होगी ये तो पता चल सकता है. लेकिन बैंक से करेंसी निकलने के कई दिन बाद कई लोगों के हाथों से होते हुए भी नोट की गड्डियां दूसरे लोगों तक भी जा सकती हैं. हालांकि बैंक से नोट की गड्डी निकलने के बाद जो व्यक्ति ले जाता है उसके बारे में ही बैंक को जानकारी रहती है. बैंक से जाने के बाद व्यक्ति किसको करेंसी देता है उसके बारे में बैंक को कुछ पता नहीं चल सकता है.

अतीक के परिवार वालों के खातों की भी जांच में जुटी पुलिसः अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों की भी जांच पुलिस कर रही है. जिसके जरिये पुलिस यह पता लगा रही है कि जो रकम अतीक अहमद के कार्यालय से बरामद हुए हैं वो उसके परिवार के किसी खाते से तो नहीं निकाले हैं. अगर यह रकम अतीक के परिवार वालों के खाते से नहीं निकाले गए हैं तो पुलिस इस एंगल पर जांच करेगी कि यह रकम कहां से मिली है.

ये भी पढ़ेंः High Court: बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे को गैंगरेप व SC-ST केस में जमानत

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाले उसके फाइनेंसर की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पुलिस अतीक अहमद के कार्यालय से बरामद हुए 72 लाख 37 हजार रुपये के सहारे अतीक के आर्थिक मददगारों का पता लगा रही है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि अतीक अहमद के कार्यालय से बरामद नोटों की गड्डियां तीन बैंकों से निकाली गयी थीं. इसके सहारे पुलिस माफिया के मददगारों का पता लगाने में जुट गई है.

नोटों की गड्डियों पर लगी मिली कई बैंकों की स्लिपः पुलिस ने अतीक अहमद के कार्यालय से उसके गुर्गों की निशानदेही पर लाखों रुपये बरामद किए थे. बरामद रुपयों में 5 सौ और 2 सौ के नोटों की गड्डियां थी. इन सभी गड्डियों पर अलग अलग बैंक की स्लिप लगी हुई थी. बरामद गड्डियों पर एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा दूसरे निजी बैंकों की पर्चियां भी लगी हुई थीं. जिसकी मदद से पुलिस ने अब बैंकों से जानकारी मांगी है.

इन स्लिप और नोटों के नबंर के सहारे पुलिस उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जिन्होंने इन गड्डियों को बैंक से निकाला है. हालांकि बैंक से जुड़े अधिकारी यह बताते हैं कि बैंक से निकलने के तुरंत बाद गड्डी कहां गई होगी ये तो पता चल सकता है. लेकिन बैंक से करेंसी निकलने के कई दिन बाद कई लोगों के हाथों से होते हुए भी नोट की गड्डियां दूसरे लोगों तक भी जा सकती हैं. हालांकि बैंक से नोट की गड्डी निकलने के बाद जो व्यक्ति ले जाता है उसके बारे में ही बैंक को जानकारी रहती है. बैंक से जाने के बाद व्यक्ति किसको करेंसी देता है उसके बारे में बैंक को कुछ पता नहीं चल सकता है.

अतीक के परिवार वालों के खातों की भी जांच में जुटी पुलिसः अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों की भी जांच पुलिस कर रही है. जिसके जरिये पुलिस यह पता लगा रही है कि जो रकम अतीक अहमद के कार्यालय से बरामद हुए हैं वो उसके परिवार के किसी खाते से तो नहीं निकाले हैं. अगर यह रकम अतीक के परिवार वालों के खाते से नहीं निकाले गए हैं तो पुलिस इस एंगल पर जांच करेगी कि यह रकम कहां से मिली है.

ये भी पढ़ेंः High Court: बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे को गैंगरेप व SC-ST केस में जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.