प्रयागराज: एडीजी जेल एसएन साबत के आदेश पर आईपीएस शिव हरी मीणा ने बुधवार को नैनी सेंट्रल जेल में छापा मारा. दौरे के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेल रंग बहादुर भी मौजूद रहे. माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले किए गए इस दौरे से कई बातों पर संशय जताया जा रहा है. बैरक की गहन तलाशी हो रही है. गुजरात के साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस मंगलवार शाम को रवाना हुई. पुलिस अतीक अहमद को लेकर बुधवार दोपहर किसी भी समय पहुंच सकती है. इसको लेकर नैनी सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पहले से कर लिए गए हैं.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद को एक बार फिर पुलिस बी वारंट के साथ प्रयागराज लेकर आ रही है. पुलिस अतीक को लेकर बुधवार सुबह पहुंचेगी. प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा में अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करेगी. उधर, अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाने की बात पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने जेल में सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्था कर ली है. उनका कहना है कि जेल में सारी सुरक्षा की तैयारी की गई है. जैसा कोर्ट का आदेश होगा, वैसा किया जाएगा.
फिलहाल, सुरक्षा को देखते हुए जेल के अंदर से लेकर बाहर तक सीसीटीवी की नजर है. पिछली बार सुरक्षा व्यवस्था में कुछ सीसीटीवी की संख्या में बढ़ोतरी की गई थी. हर आने-जाने वाले पर निगरानी रखी जा रही है. मुलाकातियों पर भी नजर रखी गई है. उनका समय निर्धारण कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस अतीक के लिए 14 दिन की रिमांड की अर्जी भी दाखिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी