भोपाल. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने एक बार फिर प्रदेश में शराबबंदी का समर्थन किया है. उन्होंने सरकार को क्रमिक (धीरे-धीरे) शराबबंदी की तरफ बढ़ने को लेकर कुछ सुझाव भी दिए हैं. एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उन्होंने सीएम शिवराज से हुई अपनी बातचीत को लेकर, समाज के हित में कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले को उनकी महानता बताते हुए इस बात का जिक्र भी किया कि नशा राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक विषय है इस पर बोलने का सबको हक है.
-
1. मैं अभी दिल्ली में हूं, एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र से जानकारी हुई कि मेरे भाई जबलपुर की पाटन विधानसभा से विधायक श्री अजय विश्नोई जी ने भी खुलेआम नई शराब नीति का विरोध किया है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. मैं अभी दिल्ली में हूं, एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र से जानकारी हुई कि मेरे भाई जबलपुर की पाटन विधानसभा से विधायक श्री अजय विश्नोई जी ने भी खुलेआम नई शराब नीति का विरोध किया है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 20221. मैं अभी दिल्ली में हूं, एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र से जानकारी हुई कि मेरे भाई जबलपुर की पाटन विधानसभा से विधायक श्री अजय विश्नोई जी ने भी खुलेआम नई शराब नीति का विरोध किया है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022
पाटन विधायक का किया समर्थन: एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए उन्होने ट्विटर पर लिखा कि मैं अभी दिल्ली में हूं, एक समाचार पत्र के माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है कि मेरे भाई और जबलपुर की पाटन विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने भी खुलेआम नई शराब नीति का विरोध किया है. उन्होंने इसे लेकर सख्त बयान भी जारी किया है. उमा ने ट्वीट किया कि नशा राजनीतिक नहीं सामाजिक विषय है, इस पर बोलने का सबको अधिकार है.
-
2. शराब एवं नशा यह राजनीतिक विषय नहीं हैं, सामाजिक विषय हैं। इस पर सबको बोलने का अधिकार है एवं ऐसे विषय पर फैसले लेते समय सामाजिक परामर्श लेना बहुत जरूरी होता है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. शराब एवं नशा यह राजनीतिक विषय नहीं हैं, सामाजिक विषय हैं। इस पर सबको बोलने का अधिकार है एवं ऐसे विषय पर फैसले लेते समय सामाजिक परामर्श लेना बहुत जरूरी होता है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 20222. शराब एवं नशा यह राजनीतिक विषय नहीं हैं, सामाजिक विषय हैं। इस पर सबको बोलने का अधिकार है एवं ऐसे विषय पर फैसले लेते समय सामाजिक परामर्श लेना बहुत जरूरी होता है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022
पूर्ण नहीं क्रमिक शराबबंदी की बात: शराबबंदी पर एक बार फिर अपनी बात रखते हुए उमा भारती ने हाल ही में सीएम शिवराज सिंह से हुई उनकी बातचीत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी एक घंटे तक बातचीत हुई है. जिसमें मैंने उन्हें कई सुझाव दिए हैं.
- हम पूर्ण शराबबंदी का आग्रह नहीं कर रहे हैं, बल्कि क्रमिक शराबबंदी के जरिए धीरे धीरे पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ना चाहिए.
- लोग इतना ही तो चाहते हैं कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, जिनालय, बौद्ध मंदिर किसी भी धार्मिक स्थान के 500 मीटर के दायरे में कोई भी शराब की दुकान या अहाता नहीं होना चाहिए.
-
4. अभी 5 दिन पहले मेरी एवं शिवराज जी की एक घंटे आमने-सामने बैठकर बातचीत हुई है। मैंने उन्हें सुझाव दिया कि पूर्ण शराबबंदी का आग्रह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि क्रमिक शराबबंदी से फिर पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ना चाहिए।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">4. अभी 5 दिन पहले मेरी एवं शिवराज जी की एक घंटे आमने-सामने बैठकर बातचीत हुई है। मैंने उन्हें सुझाव दिया कि पूर्ण शराबबंदी का आग्रह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि क्रमिक शराबबंदी से फिर पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ना चाहिए।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 20224. अभी 5 दिन पहले मेरी एवं शिवराज जी की एक घंटे आमने-सामने बैठकर बातचीत हुई है। मैंने उन्हें सुझाव दिया कि पूर्ण शराबबंदी का आग्रह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि क्रमिक शराबबंदी से फिर पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ना चाहिए।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022
-
5.3. घर में 11 बोतल ले जाने की अनुमति एवं एक के बदले में एक मुफ्त बोतल दिए जाने की नीति से तो घर, गली, मोहल्ला, शराब से सराबोर हो जाएंगे तथा खुले में बैठकर सामूहिक रूप से शराब पीने के अहाते तो आबादी से बहुत दूर कहीं एकांत स्थानों पर होना चाहिए।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">5.3. घर में 11 बोतल ले जाने की अनुमति एवं एक के बदले में एक मुफ्त बोतल दिए जाने की नीति से तो घर, गली, मोहल्ला, शराब से सराबोर हो जाएंगे तथा खुले में बैठकर सामूहिक रूप से शराब पीने के अहाते तो आबादी से बहुत दूर कहीं एकांत स्थानों पर होना चाहिए।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 20225.3. घर में 11 बोतल ले जाने की अनुमति एवं एक के बदले में एक मुफ्त बोतल दिए जाने की नीति से तो घर, गली, मोहल्ला, शराब से सराबोर हो जाएंगे तथा खुले में बैठकर सामूहिक रूप से शराब पीने के अहाते तो आबादी से बहुत दूर कहीं एकांत स्थानों पर होना चाहिए।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022
-
7. शिवराज जी ने कहा कि वह इस विषय पर आवश्यक परामर्श करके कोई निर्णय लेंगे। इस नई शराब नीति से खासकर महिलाएं एवं लड़कियां भौंचक्के हैं, वह हमसे इस तरह की अपेक्षा नहीं रखते हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">7. शिवराज जी ने कहा कि वह इस विषय पर आवश्यक परामर्श करके कोई निर्णय लेंगे। इस नई शराब नीति से खासकर महिलाएं एवं लड़कियां भौंचक्के हैं, वह हमसे इस तरह की अपेक्षा नहीं रखते हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 20227. शिवराज जी ने कहा कि वह इस विषय पर आवश्यक परामर्श करके कोई निर्णय लेंगे। इस नई शराब नीति से खासकर महिलाएं एवं लड़कियां भौंचक्के हैं, वह हमसे इस तरह की अपेक्षा नहीं रखते हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 21, 2022
नई शराब नीति का विरोध कर रही हैं उमा भारती: उमा भारती मप्र में शराबबंदी को लेकर काफी सक्रिय हैं. वे सरकार की नई शराबनीति का विरोध करते हुए उग्र प्रदर्शन भी कर चुकीं है और भोपाल में एक शराब दुकान पर पत्थर भी फेंक चुकीं है. प्रदेश में शराबबंदी कराने की मांग को लेकर उमाजी कई बार कांग्रेसियों के भी निशाने पर रही हैं. यही वजह है कि वे सरकार की मजबूरियों को समझते हुए फिलहाल कोई बीच का रास्ता निकालने पर ज्यादा जोर दे रही हैं.
पढ़ें : पुल चोरी के बाद अस्पताल चोरी की खबरों से बिहार सरकार में हड़कंप