ETV Bharat / bharat

तिनसुकिया ग्रेनेड ब्लास्ट : उल्फा उग्रवादियों ने किया धमाके में संलिप्तता से इनकार

author img

By

Published : May 14, 2021, 9:38 PM IST

तिनसुकिया जिले में शुक्रवार को एक बाजार में संदिग्ध उल्फा (स्वतंत्र) उग्रवादियों ने विस्फोट किए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, उग्रवादी संगठन ने धमाके में संलिप्तता से इनकार किया है.

तिनसुकिया ग्रेनेड ब्लास्ट
तिनसुकिया ग्रेनेड ब्लास्ट

तिनसुकिया (असम) : असम के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार को एक बाजार में संदिग्ध उल्फा (स्वतंत्र) उग्रवादियों द्वारा हथगोला फेंककर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि, उग्रवादी संगठन ने मीडिया को ई-मेल लिखकर धमाके में संलिप्तता से इनकार किया है.

पुलिस ने बताया कि यह हथगोला दिगबोई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तिंगराई बाजार में हार्डवेयर की दुकान के सामने फेंका गया.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने घटना को निराशा में किया गया कार्य बताया और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता से दोषियों को गिरफ्तार करने और स्थिति से सख्ती से निपटने को कहा.

पुलिस ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पूरणमल अगरवाला की हार्डवेयर दुकान के सामने हथगोला फेंक दिया, जब दुकान बंद होने वाली थी.

उन्होंने बताया कि विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो-संजीत सिंह और सुरजीत तालुकदार की मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि यह हमला प्रतिबंधित उल्फा (आई) द्वारा किए जाने का संदेह है. साथ ही कहा कि जांच जारी है.

पढ़ें :- श्रीनगर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला, तीन घायल

सेना और पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

मुख्यमंत्री ने डीजीपी को संबंधित पुलिस उपनिरीक्षक को निर्देश देकर घटना की जांच करने को कहा है.

उन्होंने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायल व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

तिनसुकिया (असम) : असम के तिनसुकिया जिले में शुक्रवार को एक बाजार में संदिग्ध उल्फा (स्वतंत्र) उग्रवादियों द्वारा हथगोला फेंककर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि, उग्रवादी संगठन ने मीडिया को ई-मेल लिखकर धमाके में संलिप्तता से इनकार किया है.

पुलिस ने बताया कि यह हथगोला दिगबोई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तिंगराई बाजार में हार्डवेयर की दुकान के सामने फेंका गया.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने घटना को निराशा में किया गया कार्य बताया और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता से दोषियों को गिरफ्तार करने और स्थिति से सख्ती से निपटने को कहा.

पुलिस ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पूरणमल अगरवाला की हार्डवेयर दुकान के सामने हथगोला फेंक दिया, जब दुकान बंद होने वाली थी.

उन्होंने बताया कि विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो-संजीत सिंह और सुरजीत तालुकदार की मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि यह हमला प्रतिबंधित उल्फा (आई) द्वारा किए जाने का संदेह है. साथ ही कहा कि जांच जारी है.

पढ़ें :- श्रीनगर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला, तीन घायल

सेना और पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

मुख्यमंत्री ने डीजीपी को संबंधित पुलिस उपनिरीक्षक को निर्देश देकर घटना की जांच करने को कहा है.

उन्होंने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायल व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.