ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में तबाही और '3rd वर्ल्ड वॉर' की चेतावनी: बाइडेन बोले- रूस को G-20 से कर दूंगा बाहर - russian soldiers

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 30वां दिन है (russia ukraine war). नाटो की बैठक में अमेरिका रूस को G-20 समूह से बाहर करने की बात कही है. वहीं, रूस के सहयोगी बेलारूस ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यूक्रेन में मानवीय संकट के लिए रूस जिम्मेदार है.

यूक्रेन में तबाही:
यूक्रेन में तबाही:
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Mar 25, 2022, 8:14 AM IST

कीव : अमेरिका की नजर यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे जंग पर बनी हुई है. नाटो की बैठक (NATO summit on russia ukraine war) में अमेरिका ने बड़ी बात कह दी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे चाहते हैं कि रूस को जी (समूह)-20 से बाहर कर दिया जाए. यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाटो की आपात बैठकों के बाद ब्रसेल्स में बाइडन ने उक्त टिप्पणी की. जी-20, 19देशों और यूरोपीय संघ का अंतर सरकारी मंच है जो प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर काम करता है. बाइडन ने कहा कि उन्होंने अन्य वैश्विक नेताओं के साथ मुद्दा उठाया है.उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि समूह से रूस को बाहर किया जाए अगर इससे इंडोनेशिया और अन्य असहमत होंगे तो वह कहेंगे कि यूक्रेन के नेताओं को बातचीत में शामिल होने की अनुमति दी जाए. बाइडन और पश्चिमी सहयोगियों ने बृहस्पतिवार को रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन को मानवीय सहायता देने का नया संकल्प लिया.

इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (volodymyr zelensky)ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की आपात बैठक को संबोधित करते हुए 'असीमित सैन्य सहायता' की अपील की. वहीं, बेलारूस के एक प्रमुख नेता ने आगाह किया है कि यूक्रेन में पश्चिमी शांतिरक्षक बलों को तैनात करने संबंधी पोलैंड का प्रस्ताव तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है. इधर, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारी सहमति से एक प्रस्ताव पारित करके यूक्रेन में मानवीय संकट के लिए रूस को दोषी ठहराया है. प्रस्ताव में तुरंत संघर्ष विराम लागू करने और लाखों नागरिकों समेत घरों, स्कूलों और अस्पतालों की सुरक्षा करने की अपील की गई है.

रूस के सहयोगी बेलारूस ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (President of Belarus Alexander Lukashenko)ने पोलैंड के पिछले सप्ताह किए गए शांति मिशन की पेशकश की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा. बेलारूस रूस का सहयोगी है और उसने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. उन्होंने कहा,हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण हैं. वहीं, उत्तरी शहर चेर्निहिव के एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा है कि आबादी के लिए तबाही सामने है क्योंकि रूसी सैनिक जानबूझकर खाद्य भंडार को निशाना बना रहे हैं.

इस हफ्ते एक हवाई हमले में देसना नदी पर बना पुल नष्ट हो गया, जो यूक्रेन-नियंत्रित क्षेत्र से दक्षिण में भोजन और अन्य सहायता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग था.शहर परिषद के सचिव ओलेक्जेंडर लोमाको ने कहा,‘‘इस पुल के जरिए ही मानवीय मदद, दवाइयां और भोजन शहर में आए जाते थे. उन्होंने हालांकि दावा किया कि शहर पूरी तरह से यूक्रेनी सैनिकों के कब्जे में है. इधर, अमेरिका रूस के हमले के कारण यूक्रेन से पलायन करने वाले 35 लाख लोगों में से एक लाख तक शरणार्थियों को अपने देश में पनाह देगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नाटो ने रसायनिक हमले से निपटने की तैयारी में यूक्रेन की मदद की

महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि सैन्य गठबंधन रासायनिक और परमाणु हथियारों के खिलाफ अपनी सुरक्षा बढ़ा रहा है, क्योंकि इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं कि रूस यूक्रेन में ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि नाटो नेताओं ने बृहस्पतिवार को अपने शिखर सम्मेलन में यूक्रेन को रासायनिक हथियारों के हमले से बचाने में मदद करने के लिए उपकरण भेजने पर सहमति व्यक्त की. स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि नाटो के 30 सहयोगी अपनी खुद की “तैयारी और तत्परता” बढ़ा रहे हैं. नेताओं ने बृहस्पतिवार को स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया और बुल्गारिया में चार नए युद्ध समूहों को तैनात करने पर सहमति व्यक्त की, जिनकी संख्या आमतौर पर 1,000-1,500 सैनिकों की होती है. चार अन्य युद्ध समूह बाल्टिक राज्यों और पोलैंड में तैनात हैं.

जेलेंस्की ने नाटो से सैन्य मदद बढ़ाने का आग्रह किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की आपात बैठक को संबोधित करते हुए 'असीमित सैन्य सहायता' की अपील की. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दूसरे देशों के नेता नाटो सदस्यों के साथ आपात बैठकें करने वाले हैं. जेलेंस्की ने नाटो के साथ पहली बैठक की है. जेलेंस्की ने वीडियो के जरिये बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हम पश्चिमी देशों और रूस के बीच फंसे हुए हैं और अपने साझा मूल्य की रक्षा कर रहे हैं. एक युद्ध के दौरान सबसे भयावह होता है जब हमें मदद मांगने पर स्पष्ट नहीं उत्तर नहीं मिलते. नाटो राष्ट्र चिंतित हैं कि रूस द्वारा उन पर यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियारों पर काम करने का झूठा आरोप लगाने का प्रयास मास्को द्वारा ऐसे हथियारों का उपयोग करने का बहाना बनाने के लिए एक चाल का हिस्सा है.

पढ़ें : जंग जारी है : अमेरिका ने रूस को अपराधी बताया यूक्रेन रूस की पहुंच के बाहर- NATO की आपात बैठक

कीव : अमेरिका की नजर यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे जंग पर बनी हुई है. नाटो की बैठक (NATO summit on russia ukraine war) में अमेरिका ने बड़ी बात कह दी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे चाहते हैं कि रूस को जी (समूह)-20 से बाहर कर दिया जाए. यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाटो की आपात बैठकों के बाद ब्रसेल्स में बाइडन ने उक्त टिप्पणी की. जी-20, 19देशों और यूरोपीय संघ का अंतर सरकारी मंच है जो प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर काम करता है. बाइडन ने कहा कि उन्होंने अन्य वैश्विक नेताओं के साथ मुद्दा उठाया है.उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि समूह से रूस को बाहर किया जाए अगर इससे इंडोनेशिया और अन्य असहमत होंगे तो वह कहेंगे कि यूक्रेन के नेताओं को बातचीत में शामिल होने की अनुमति दी जाए. बाइडन और पश्चिमी सहयोगियों ने बृहस्पतिवार को रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन को मानवीय सहायता देने का नया संकल्प लिया.

इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (volodymyr zelensky)ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की आपात बैठक को संबोधित करते हुए 'असीमित सैन्य सहायता' की अपील की. वहीं, बेलारूस के एक प्रमुख नेता ने आगाह किया है कि यूक्रेन में पश्चिमी शांतिरक्षक बलों को तैनात करने संबंधी पोलैंड का प्रस्ताव तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है. इधर, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारी सहमति से एक प्रस्ताव पारित करके यूक्रेन में मानवीय संकट के लिए रूस को दोषी ठहराया है. प्रस्ताव में तुरंत संघर्ष विराम लागू करने और लाखों नागरिकों समेत घरों, स्कूलों और अस्पतालों की सुरक्षा करने की अपील की गई है.

रूस के सहयोगी बेलारूस ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (President of Belarus Alexander Lukashenko)ने पोलैंड के पिछले सप्ताह किए गए शांति मिशन की पेशकश की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा. बेलारूस रूस का सहयोगी है और उसने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. उन्होंने कहा,हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण हैं. वहीं, उत्तरी शहर चेर्निहिव के एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा है कि आबादी के लिए तबाही सामने है क्योंकि रूसी सैनिक जानबूझकर खाद्य भंडार को निशाना बना रहे हैं.

इस हफ्ते एक हवाई हमले में देसना नदी पर बना पुल नष्ट हो गया, जो यूक्रेन-नियंत्रित क्षेत्र से दक्षिण में भोजन और अन्य सहायता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग था.शहर परिषद के सचिव ओलेक्जेंडर लोमाको ने कहा,‘‘इस पुल के जरिए ही मानवीय मदद, दवाइयां और भोजन शहर में आए जाते थे. उन्होंने हालांकि दावा किया कि शहर पूरी तरह से यूक्रेनी सैनिकों के कब्जे में है. इधर, अमेरिका रूस के हमले के कारण यूक्रेन से पलायन करने वाले 35 लाख लोगों में से एक लाख तक शरणार्थियों को अपने देश में पनाह देगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नाटो ने रसायनिक हमले से निपटने की तैयारी में यूक्रेन की मदद की

महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि सैन्य गठबंधन रासायनिक और परमाणु हथियारों के खिलाफ अपनी सुरक्षा बढ़ा रहा है, क्योंकि इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं कि रूस यूक्रेन में ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि नाटो नेताओं ने बृहस्पतिवार को अपने शिखर सम्मेलन में यूक्रेन को रासायनिक हथियारों के हमले से बचाने में मदद करने के लिए उपकरण भेजने पर सहमति व्यक्त की. स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि नाटो के 30 सहयोगी अपनी खुद की “तैयारी और तत्परता” बढ़ा रहे हैं. नेताओं ने बृहस्पतिवार को स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया और बुल्गारिया में चार नए युद्ध समूहों को तैनात करने पर सहमति व्यक्त की, जिनकी संख्या आमतौर पर 1,000-1,500 सैनिकों की होती है. चार अन्य युद्ध समूह बाल्टिक राज्यों और पोलैंड में तैनात हैं.

जेलेंस्की ने नाटो से सैन्य मदद बढ़ाने का आग्रह किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की आपात बैठक को संबोधित करते हुए 'असीमित सैन्य सहायता' की अपील की. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दूसरे देशों के नेता नाटो सदस्यों के साथ आपात बैठकें करने वाले हैं. जेलेंस्की ने नाटो के साथ पहली बैठक की है. जेलेंस्की ने वीडियो के जरिये बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हम पश्चिमी देशों और रूस के बीच फंसे हुए हैं और अपने साझा मूल्य की रक्षा कर रहे हैं. एक युद्ध के दौरान सबसे भयावह होता है जब हमें मदद मांगने पर स्पष्ट नहीं उत्तर नहीं मिलते. नाटो राष्ट्र चिंतित हैं कि रूस द्वारा उन पर यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियारों पर काम करने का झूठा आरोप लगाने का प्रयास मास्को द्वारा ऐसे हथियारों का उपयोग करने का बहाना बनाने के लिए एक चाल का हिस्सा है.

पढ़ें : जंग जारी है : अमेरिका ने रूस को अपराधी बताया यूक्रेन रूस की पहुंच के बाहर- NATO की आपात बैठक

Last Updated : Mar 25, 2022, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.