नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच गहराते संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित (Indian Air Force to join the evacuation efforts) करने को लेकर आज (मंगलवार को) भारतीय वायु सेना से निकासी प्रयासों में शामिल होने का आह्वान किया. सूत्रों के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना (IAF) से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को उस देश के खिलाफ रूसी सैन्य हमले के कारण निकालने के लिए कहा है.
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों के निकासी के प्रयासों को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायु सेना को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने के लिए कहा है. वायु सेना के हवाई जहाज़ों के जुड़ने से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया तेज होगी और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी. साथ ही साथ, भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंचेगी. भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं.
भारतीय वायुसेना आज से ऑपरेशन गंगा के तहत कई सी-17 विमान भेज सकता है. अब तक, केवल निजी भारतीय वाहक रोमानिया और हंगरी से भारतीयों को लेकर वापस लौट रहे थे. यूक्रेनी हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से बंद है. इस कारण यूक्रेन के पड़ोसी देशों की मदद से भारतीयों को निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात
ऑपरेशन गंगा के तहत चल रहे निकासी प्रयासों को बढ़ाने के लिए, पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना को इस प्रयास में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की क्षमताओं का लाभ उठाने से यह सुनिश्चित होगा कि कम समय में अधिक लोगों को निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि विशाल सी-17 विमान युद्ध प्रभावित यूक्रेन को अधिक कुशलता से मानवीय सहायता पहुंचाने में भी मदद करेंगे.