ETV Bharat / bharat

ukraine crisis : प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक, यूक्रेन के हालात की समीक्षा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण मानवीय संकट गहराता जा रहा है. भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. यूक्रेन में गहराते संकट के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे.

ukraine crisis PM chairs meeting
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 1:14 PM IST

नई दिल्ली : यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई और वहां से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं.

ukraine crisis : प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक, यूक्रेन के हालात की समीक्षा

शुक्रवार को सूत्रों ने कहा, 'प्रधानमंत्री यूक्रेन संकट से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.' यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई है. संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से विकिरण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला किया- मैक्रों ने कहा, पुतिन जंग जारी रखेंगे

इस बीच, भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के प्रयासों को और तेज कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान भी भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गंगा' में शामिल किए गए हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी दो बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ukraine crisis : कीव के शहरी इलाकों में रूसी फौज ने मचाई तबाही, उजड़े कई परिवार

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई और वहां से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं.

ukraine crisis : प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक, यूक्रेन के हालात की समीक्षा

शुक्रवार को सूत्रों ने कहा, 'प्रधानमंत्री यूक्रेन संकट से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.' यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई है. संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से विकिरण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला किया- मैक्रों ने कहा, पुतिन जंग जारी रखेंगे

इस बीच, भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के प्रयासों को और तेज कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान भी भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गंगा' में शामिल किए गए हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी दो बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ukraine crisis : कीव के शहरी इलाकों में रूसी फौज ने मचाई तबाही, उजड़े कई परिवार

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Mar 4, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.