ETV Bharat / bharat

Ujjain Lady Singham: एमपी की लेडी सिंघम! SDM ने पूर्व विधायक से कहा, दम है तो नौकरी से निकलवा कर दिखाओ

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पानी निकासी का रास्ता बनाने को लेकर एसडीएम निधि सिंह और पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई आमने-सामने आ गए. बड़नगर में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा था. एसडीएम निधि सिंह को इसकी शिकायत मिली तो दल बल के साथ वहां पहुंची. पानी का निकासी कार्य चल ही रहा था कि पूर्व विधायक वहां आ गए और एसडीएम से विवाद करने लगे. इस दौरान एसडीएम ने भी पूर्व विधायक को जमकर फटकार लगाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (SDM and Former MLA Clash In Ujjain) (SDM and Former MLA Clash video viral)

SDM and Former MLA Clash in ujjain
एसडीएम और पूर्व विधायक भिड़े
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 6:27 PM IST

उज्जैन। बड़नगर में एसडीएम निधि सिंह और पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के बीच बहस हो गई. जिसके बाद एसडीएम ने पूर्व विधायक को जमकर लताड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व विधायक, एसडीएम से अभद्रता पूर्वक बात करते हुए दिख रहे हैं. जिस पर एसडीएम ने चेताते हुए कहा कि ''मुझे अपना काम मत सिखाओ, दम है तो नौकरी से हटवा कर बताओ''. उज्जैन के बड़नगर के ग्राम बंग्रेड में मैन चौराहे पर पुलिया पर पानी जमा हो गया था. जिससे पानी लोगों के घरों में घुस रहा था.

एसडीएम और पूर्व विधायक भिड़े

पानी निकाली को लेकर हुआ विवाद: एसडीएम निधि सिंह को पुलिया पर पानी जमा होने की शिकायत मिली थी तो दल बल के साथ वहां पहुंची. वह जेसीबी की सहायता से पानी निकासी करवा रही थी. तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई वहां आए और कहा कि पानी निकासी दूसरी जगह से पाइप डालकर करो. इसके बाद पूर्व विधायक, एसडीएम निधि सिंह से अभद्रता पूर्वक बात करने लगे. गुस्से में एसडीएम ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई को लताड़ते हुए कहा कि ''तुम मुझे अपना काम मत सिखाओ और यहां से दफा हो जाओ. अगर मुझे नौकरी से हटवा सकते हो तो हटवाकर दिखाओ''.

Bhopal Flood: ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी बंगले में पानी भरा, कीमती वुडन फ्लोर खराब

एसडीएम की कलेक्टर और सीएम से शिकायत: निधि सिंह ने इस बारे में कलेक्टर से बात करने को भी कहा. तब भी पूर्व विधायक नहीं माने और विवाद करते रहे. विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद पूर्व विधायक के समर्थक उन्हें जबरदस्ती वहां से खींच कर ले गए. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की शिकायत कलेक्टर और सीएम से की है. अब देखना यह होगा क्या सत्ताधारी पार्टी काम करने वाली एसडीएम को हटाती है या फिर पुरस्कृत करती है.
(SDM and Former MLA Clash in Ujjain) (Former MLA committed indecency with SDM) (SDM and Former MLA Clash video viral)

उज्जैन। बड़नगर में एसडीएम निधि सिंह और पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के बीच बहस हो गई. जिसके बाद एसडीएम ने पूर्व विधायक को जमकर लताड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व विधायक, एसडीएम से अभद्रता पूर्वक बात करते हुए दिख रहे हैं. जिस पर एसडीएम ने चेताते हुए कहा कि ''मुझे अपना काम मत सिखाओ, दम है तो नौकरी से हटवा कर बताओ''. उज्जैन के बड़नगर के ग्राम बंग्रेड में मैन चौराहे पर पुलिया पर पानी जमा हो गया था. जिससे पानी लोगों के घरों में घुस रहा था.

एसडीएम और पूर्व विधायक भिड़े

पानी निकाली को लेकर हुआ विवाद: एसडीएम निधि सिंह को पुलिया पर पानी जमा होने की शिकायत मिली थी तो दल बल के साथ वहां पहुंची. वह जेसीबी की सहायता से पानी निकासी करवा रही थी. तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई वहां आए और कहा कि पानी निकासी दूसरी जगह से पाइप डालकर करो. इसके बाद पूर्व विधायक, एसडीएम निधि सिंह से अभद्रता पूर्वक बात करने लगे. गुस्से में एसडीएम ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई को लताड़ते हुए कहा कि ''तुम मुझे अपना काम मत सिखाओ और यहां से दफा हो जाओ. अगर मुझे नौकरी से हटवा सकते हो तो हटवाकर दिखाओ''.

Bhopal Flood: ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी बंगले में पानी भरा, कीमती वुडन फ्लोर खराब

एसडीएम की कलेक्टर और सीएम से शिकायत: निधि सिंह ने इस बारे में कलेक्टर से बात करने को भी कहा. तब भी पूर्व विधायक नहीं माने और विवाद करते रहे. विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद पूर्व विधायक के समर्थक उन्हें जबरदस्ती वहां से खींच कर ले गए. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की शिकायत कलेक्टर और सीएम से की है. अब देखना यह होगा क्या सत्ताधारी पार्टी काम करने वाली एसडीएम को हटाती है या फिर पुरस्कृत करती है.
(SDM and Former MLA Clash in Ujjain) (Former MLA committed indecency with SDM) (SDM and Former MLA Clash video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.