ETV Bharat / bharat

MP: नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी लापता, बहू का आरोप गायब होने के पीछे 52 करोड़ की प्रापर्टी का विवाद

मध्य प्रदेश के उज्जैन में देवास रोड स्थित नरवर राजघराने की 95 वर्षीय महारानी अनिला कुमारी के गायब होने का सनसनीखेज सामने आया है. परिवार के सदस्यों को शक है कि महारानी को कहीं छिपा दिया गया है. इस समय नवरात्रि में परिवार उनका आशीर्वाद लेने के लिए इकट्ठा हुआ है, लेकिन महारानी कहां हैं, ये किसी को कुछ नहीं मालूम. मामले की कई बार शिकायत थाने में भी की गई, लेकिन अभी तक पुलिस भी महारानी को ढूंढने में सफल नहीं हो पाई है. (ujjain maharani anila kumari )(anila kumari of Narwar royal family missing )

ujjain maharani anila kumari of Narwar royal family missing
महारानी अनिला कुमारी और महाराजा महेंद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:27 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में देवास रोड स्थित नरवर राजघराने की 95 वर्षीय महारानी अनिला कुमारी के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महारानी बीते डेढ़ वर्ष से राजघराने में नहीं दिखाई दीं हैं. राजघराने की इकलौती बहू ने आरोप लगाया है कि 52 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन के चक्कर में महारानी को गायब किया गया है. पावर ऑफ अर्टानी के लिए ननद के कहने पर कुछ लोग घर से महारानी को रजिस्ट्रार कार्यालय ले गए थे उसके बाद से महारानी वापस नहीं लौटी व गायब बताई जा रही हैं. अंतिम बार उन्हें रजिस्ट्रार ऑफिस में देखा गया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक महारानी का कोई अता पता नहीं है और कई बार पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस भी उन्हें तलाश नहीं कर पाई.

नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी लापता

डेढ़ वर्ष से लापता हैं महारानी अनिला कुमारी : उज्जैन में झाला वंशज के राज परिवार की 100 बीघा जमीन की मालकिन करोड़ों की संपत्ति की मुखिया महारानी के गायब होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. उनकी इकलौती बहू कनकबलि समेत परिवार के वीरेंद्र सिंह झाला व राजपाल सिंह झाला और अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि महारानी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अचानक गायब हो गईं. मामले की कई बार शिकायत थाने में भी की गई लेकिन अभी तक पुलिस भी महारानी को ढूंढने में सफल नहीं हो पाई. प्रापर्टी के लिए महारानी को कहां ले गए पता नहीं राजपरिवार के वीरेंद्र सिंह झाला व राजपाल सिंह झाला ने बताया कि झाला वंशज में महारानी अनिला कुमारी ही मुखिया हैं और वर्तमान में आपस में प्रापर्टी का विवाद चल रहा है. संभवत: इसी के चलते महारानी को कहीं छिपा दिया गया है और बेटी भी कुछ नहीं बता रही. पुलिस को सारी घटना से अवगत करा चुके हैं. इस समय नवरात्रि में परिवार उनका आर्शीवाद लेने के लिए इकठ्‌ठ हुआ है लेकिन महारानी कहा हैं ये किसी को कुछ नहीं मालूम.

ujjain maharani anila kumari of Narwar royal family missing
महारानी अनिला कुमारी और महाराजा महेंद्र सिंह

महारानी की इकलौती बहू ने ये बताया : झाला वंशज की 100 बीघा जमीन बेटी विभा को देने के बाद महारानी के नाम पर करीब डेढ़ बीघा जमीन है. इस जमीन पर दलाल व भूमािफयाओं की नजर पड़ गई है. वे जमीन हथियाना चाहते हैं. इसके लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. महारानी को खोजने के लिए कई बार एसपी कलेक्टर कार्यालय और नरवर थाने के चक्कर काटे लेकिन महारानी को खोजने में सफलता हाथ नहीं लगी. महारानी बेटी के पास रहती थीं और वहीं से गायब हुई हैं. नरवर राज घराने के राजा महेंद्र सिंह की मौत 1990 में हुई थी. इसके बाद सभी प्रापर्टी महारानी अनिला कुमारी के पास आ गई. महेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी थे. बेटे वीरभद्र सिंह और शैलन्द्र सिंह और बेटी विभा सिंह. विभा सिंह की शादी बिहार में हुई, लेकिन वो नरवर आकर रहने लगीं. शैलेन्द्र सिंह ने शादी नहीं की और वीरभद्र सिंह की शादी कनकबालि से हुई. कुछ वर्षों पहले वीरभद्र और शैलन्द्र सिंह की मौत हो गई. अब राजघराने में राज बहू कनकबालि और उनका एक पोता और बेटी विभा कुमारी और उनका पुत्र है. बहू और बेटी के बीच 150 बीघा बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद है.

ujjain maharani anila kumari of Narwar royal family missing
नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी लापता

जमीन हथियाने के लिए तरह-तरह की साजिशें : महारानी के गायब होने के बाद से ही लगातार जमीन हथियाने के लिए तरह-तरह की साजिशें रची जा रही हैं. महारानी के पोते के खिलाफ भी इसी साजिश के तहत हत्या के प्रयास की धारा में माधवनगर थाने में पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फुटेज दिए थे कि जो लोग हमले का आरोप लगा रहे हैं उस समय तो पोता नरवर स्थित घर में था. इसके प्रमाण देने के बाद मामले में जांच चल रही है, लेकिन इस बीच महारानी गायब हो गईं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि 95 वर्षीय महारानी ठीक से सुन भी नहीं सकती हैं. वे कहां और किस स्थिति में हैं इस बारें में संभवत: उनकी बेटी सब जानती है, लेकिन कुछ नहीं बता रही. इसीलिए कलेक्टर, एसपी समेत नरवर पुलिस को भी इस बारें अवगत कराया गया है लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई की नरवर राजधानी की महारानी कहां है और किस हाल में हैं.

एमपी के खनिज मंत्री पर लगा रक्षा संपदा हथियाने का आरोप, पन्ना राजघराने की महरानी का सनसनीखेज आरोप

पुलिस ने आज तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की: उज्जैन के नरवल राजघराने की महारानी के गायब होने के बाद भी पुलिस ने आज तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. बताया जा रहा है कि नरवर के राज परिवार की महारानी के गायब होने का मामला सामने आने पर करीब तीन महीने पहले उनके बारे में पता किया गया था. तब उनकी पुत्री विभा के माध्यम से महारानी को होटल में रखना बताया गया था. वही, डेढ़ साल से पुलिस सिर्फ यही आश्वासन दे रही है कि वरिष्ठ अधिकारियों से जैसा निर्देश मिलेगा आगे जांच करेंगे.(ujjain maharani anila kumari )(anila kumari of Narwar royal family missing )

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में देवास रोड स्थित नरवर राजघराने की 95 वर्षीय महारानी अनिला कुमारी के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महारानी बीते डेढ़ वर्ष से राजघराने में नहीं दिखाई दीं हैं. राजघराने की इकलौती बहू ने आरोप लगाया है कि 52 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन के चक्कर में महारानी को गायब किया गया है. पावर ऑफ अर्टानी के लिए ननद के कहने पर कुछ लोग घर से महारानी को रजिस्ट्रार कार्यालय ले गए थे उसके बाद से महारानी वापस नहीं लौटी व गायब बताई जा रही हैं. अंतिम बार उन्हें रजिस्ट्रार ऑफिस में देखा गया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक महारानी का कोई अता पता नहीं है और कई बार पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस भी उन्हें तलाश नहीं कर पाई.

नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी लापता

डेढ़ वर्ष से लापता हैं महारानी अनिला कुमारी : उज्जैन में झाला वंशज के राज परिवार की 100 बीघा जमीन की मालकिन करोड़ों की संपत्ति की मुखिया महारानी के गायब होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. उनकी इकलौती बहू कनकबलि समेत परिवार के वीरेंद्र सिंह झाला व राजपाल सिंह झाला और अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि महारानी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अचानक गायब हो गईं. मामले की कई बार शिकायत थाने में भी की गई लेकिन अभी तक पुलिस भी महारानी को ढूंढने में सफल नहीं हो पाई. प्रापर्टी के लिए महारानी को कहां ले गए पता नहीं राजपरिवार के वीरेंद्र सिंह झाला व राजपाल सिंह झाला ने बताया कि झाला वंशज में महारानी अनिला कुमारी ही मुखिया हैं और वर्तमान में आपस में प्रापर्टी का विवाद चल रहा है. संभवत: इसी के चलते महारानी को कहीं छिपा दिया गया है और बेटी भी कुछ नहीं बता रही. पुलिस को सारी घटना से अवगत करा चुके हैं. इस समय नवरात्रि में परिवार उनका आर्शीवाद लेने के लिए इकठ्‌ठ हुआ है लेकिन महारानी कहा हैं ये किसी को कुछ नहीं मालूम.

ujjain maharani anila kumari of Narwar royal family missing
महारानी अनिला कुमारी और महाराजा महेंद्र सिंह

महारानी की इकलौती बहू ने ये बताया : झाला वंशज की 100 बीघा जमीन बेटी विभा को देने के बाद महारानी के नाम पर करीब डेढ़ बीघा जमीन है. इस जमीन पर दलाल व भूमािफयाओं की नजर पड़ गई है. वे जमीन हथियाना चाहते हैं. इसके लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. महारानी को खोजने के लिए कई बार एसपी कलेक्टर कार्यालय और नरवर थाने के चक्कर काटे लेकिन महारानी को खोजने में सफलता हाथ नहीं लगी. महारानी बेटी के पास रहती थीं और वहीं से गायब हुई हैं. नरवर राज घराने के राजा महेंद्र सिंह की मौत 1990 में हुई थी. इसके बाद सभी प्रापर्टी महारानी अनिला कुमारी के पास आ गई. महेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी थे. बेटे वीरभद्र सिंह और शैलन्द्र सिंह और बेटी विभा सिंह. विभा सिंह की शादी बिहार में हुई, लेकिन वो नरवर आकर रहने लगीं. शैलेन्द्र सिंह ने शादी नहीं की और वीरभद्र सिंह की शादी कनकबालि से हुई. कुछ वर्षों पहले वीरभद्र और शैलन्द्र सिंह की मौत हो गई. अब राजघराने में राज बहू कनकबालि और उनका एक पोता और बेटी विभा कुमारी और उनका पुत्र है. बहू और बेटी के बीच 150 बीघा बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद है.

ujjain maharani anila kumari of Narwar royal family missing
नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी लापता

जमीन हथियाने के लिए तरह-तरह की साजिशें : महारानी के गायब होने के बाद से ही लगातार जमीन हथियाने के लिए तरह-तरह की साजिशें रची जा रही हैं. महारानी के पोते के खिलाफ भी इसी साजिश के तहत हत्या के प्रयास की धारा में माधवनगर थाने में पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फुटेज दिए थे कि जो लोग हमले का आरोप लगा रहे हैं उस समय तो पोता नरवर स्थित घर में था. इसके प्रमाण देने के बाद मामले में जांच चल रही है, लेकिन इस बीच महारानी गायब हो गईं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि 95 वर्षीय महारानी ठीक से सुन भी नहीं सकती हैं. वे कहां और किस स्थिति में हैं इस बारें में संभवत: उनकी बेटी सब जानती है, लेकिन कुछ नहीं बता रही. इसीलिए कलेक्टर, एसपी समेत नरवर पुलिस को भी इस बारें अवगत कराया गया है लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई की नरवर राजधानी की महारानी कहां है और किस हाल में हैं.

एमपी के खनिज मंत्री पर लगा रक्षा संपदा हथियाने का आरोप, पन्ना राजघराने की महरानी का सनसनीखेज आरोप

पुलिस ने आज तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की: उज्जैन के नरवल राजघराने की महारानी के गायब होने के बाद भी पुलिस ने आज तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. बताया जा रहा है कि नरवर के राज परिवार की महारानी के गायब होने का मामला सामने आने पर करीब तीन महीने पहले उनके बारे में पता किया गया था. तब उनकी पुत्री विभा के माध्यम से महारानी को होटल में रखना बताया गया था. वही, डेढ़ साल से पुलिस सिर्फ यही आश्वासन दे रही है कि वरिष्ठ अधिकारियों से जैसा निर्देश मिलेगा आगे जांच करेंगे.(ujjain maharani anila kumari )(anila kumari of Narwar royal family missing )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.