नई दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट की परीक्षा टाल दी है.
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और उनके कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से कहा कि UGC-NET दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षाओं को स्थगित किया जाए.
बता दें कि 2 मई 17 मई तक यूजीसी नेट की परीक्षा होनी थी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा, जो कि 2 मई से 17 मई के बीच आयोजित होनी थी, को टाल दिया गया है.
पढ़ें :- कोरोना संकट : झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन, जानिए अन्य राज्यों की स्थिति
इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा.
वहीं एनटीए द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि परीक्षा संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (www.nta.ac.in) की अधिकारिक वेबसाइट या यूजीसी (www.ugcnet.nta.nic.in) की अधिकारिक वेबसाइट को निरंतर चेक करते रहें.