ETV Bharat / bharat

यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार को मिलेगा AICTE प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार - AICTE chief additional charge

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने फैसला किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अंतरिम प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा.

यूजीसी
यूजीसी
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अंतरिम प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है. कुमार ने बताया कि अभी उन्होंने प्रभार ग्रहण नहीं किया है और वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल तभी तक है जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष पदभार ग्रहण नहीं करते हैं.

कुमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने के लिये यूजीसी और एआईसीटीई मिल कर काम कर रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा. ज्ञात हो कि एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. ऐसे में प्रो. जगदीश कुमार को अस्थायी तौर पर परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है.

यह प्रभार अगले आदेश तक या जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक के लिये होगा. कुमार ने फरवरी 2022 में यूजीसी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था. इससे पहले कुमार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में काम किया था. वहीं, एआईसीटीई के निर्वतमान अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने परिषद के अध्यक्ष के रूप में 2015 में दायित्व संभाला था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अंतरिम प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है. कुमार ने बताया कि अभी उन्होंने प्रभार ग्रहण नहीं किया है और वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल तभी तक है जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष पदभार ग्रहण नहीं करते हैं.

कुमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने के लिये यूजीसी और एआईसीटीई मिल कर काम कर रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा. ज्ञात हो कि एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. ऐसे में प्रो. जगदीश कुमार को अस्थायी तौर पर परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है.

यह प्रभार अगले आदेश तक या जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक के लिये होगा. कुमार ने फरवरी 2022 में यूजीसी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था. इससे पहले कुमार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में काम किया था. वहीं, एआईसीटीई के निर्वतमान अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने परिषद के अध्यक्ष के रूप में 2015 में दायित्व संभाला था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 30, 2022, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.