ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: चुनाव जीतने पर उदयनिधि ने पिता को सौंपी एम्स की ईंट, जानिए क्यों

पहली बार चुनाव लड़ रहे डीएमके प्रमुख के बेटे उदयनिधि ने भी जीत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक उदयनिधि ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और चेपॉक सीट से 68,880 वोटों से जीत हासिल की.

Udhayanidhi celebrates by gifting AIIMS brick to MK Stalin
उदयनिधि ने पिता को सौंपी एम्स की ईंट
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:35 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल डीएमके(DMK) ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक डीएमके 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 47 सीटों पर आगे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके(AIADMK) ने 46 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 28 सीटों पर आगे चल रही है.

इससे इतर पहली बार चुनाव लड़ रहे डीएमके प्रमुख के बेटे उदयनिधि ने भी जीत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक उदयनिधि ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और चेपॉक सीट से 68,880 वोटों से जीत हासिल की. DMK यूथ विंग सेक्रेटरी उदयनिधि ने जीत के बाद पिता स्टालिन को रविवार को एक ईंट सौंपी. इस ईंट पर AIIMS लिखा है. बता दें, उदयनिधि रैलियों में कहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरै में एम्स बनाने का वादा किया था.

पढ़ें: डीएमके की जीत पर मोदी ने दी स्टालिन को बधाई, बोले- मिलकर करेंगे काम

उदयनिधि कहते थे कि उस वादे की सच्चाई सिर्फ शिलान्यास पत्थर के सिवा कुछ नहीं है और जिस आधुनिक अस्पताल का वादा किया गया था वो कहीं नहीं दिखता. वहीं, द्रमुक नेता स्टालिन ने इतिहास में पहली बार सीएम बनने की तैयारी कर ली है.

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल डीएमके(DMK) ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक डीएमके 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 47 सीटों पर आगे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके(AIADMK) ने 46 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 28 सीटों पर आगे चल रही है.

इससे इतर पहली बार चुनाव लड़ रहे डीएमके प्रमुख के बेटे उदयनिधि ने भी जीत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक उदयनिधि ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और चेपॉक सीट से 68,880 वोटों से जीत हासिल की. DMK यूथ विंग सेक्रेटरी उदयनिधि ने जीत के बाद पिता स्टालिन को रविवार को एक ईंट सौंपी. इस ईंट पर AIIMS लिखा है. बता दें, उदयनिधि रैलियों में कहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरै में एम्स बनाने का वादा किया था.

पढ़ें: डीएमके की जीत पर मोदी ने दी स्टालिन को बधाई, बोले- मिलकर करेंगे काम

उदयनिधि कहते थे कि उस वादे की सच्चाई सिर्फ शिलान्यास पत्थर के सिवा कुछ नहीं है और जिस आधुनिक अस्पताल का वादा किया गया था वो कहीं नहीं दिखता. वहीं, द्रमुक नेता स्टालिन ने इतिहास में पहली बार सीएम बनने की तैयारी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.