चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल डीएमके(DMK) ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक डीएमके 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 47 सीटों पर आगे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके(AIADMK) ने 46 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 28 सीटों पर आगे चल रही है.
-
#DMKwinsTN #AIIMS #TNwithDMK pic.twitter.com/da6aF5k6qW
— Udhay (@Udhaystalin) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#DMKwinsTN #AIIMS #TNwithDMK pic.twitter.com/da6aF5k6qW
— Udhay (@Udhaystalin) May 2, 2021#DMKwinsTN #AIIMS #TNwithDMK pic.twitter.com/da6aF5k6qW
— Udhay (@Udhaystalin) May 2, 2021
इससे इतर पहली बार चुनाव लड़ रहे डीएमके प्रमुख के बेटे उदयनिधि ने भी जीत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक उदयनिधि ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और चेपॉक सीट से 68,880 वोटों से जीत हासिल की. DMK यूथ विंग सेक्रेटरी उदयनिधि ने जीत के बाद पिता स्टालिन को रविवार को एक ईंट सौंपी. इस ईंट पर AIIMS लिखा है. बता दें, उदयनिधि रैलियों में कहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरै में एम्स बनाने का वादा किया था.
पढ़ें: डीएमके की जीत पर मोदी ने दी स्टालिन को बधाई, बोले- मिलकर करेंगे काम
उदयनिधि कहते थे कि उस वादे की सच्चाई सिर्फ शिलान्यास पत्थर के सिवा कुछ नहीं है और जिस आधुनिक अस्पताल का वादा किया गया था वो कहीं नहीं दिखता. वहीं, द्रमुक नेता स्टालिन ने इतिहास में पहली बार सीएम बनने की तैयारी कर ली है.