ETV Bharat / bharat

राजस्थानः कन्हैयालाल हत्याकांड के आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को पुलिस रिमांड पर भेजा - Udaipur murder case

राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) में गिरफ्तार आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जाता है कि जावेद ने ही कन्हैयालाल की दुकान की रेकी की थी और दुकान खुलने की सूचना इसी ने मुख्य आरोपियों को दी थी.

Udaipur murder case, Kanhaiya Lal Murder Case
कन्हैयालाल हत्याकांड .
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:26 PM IST

जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज (Udaipur murder case accused on police remand) दिया.

एनआईए की ओर से आरोपी को अदालत में पेश कर कहा गया कि हत्याकांड मामले में आरोपी से पूछताछ करनी है. इसके अलावा प्रकरण में अन्य लोगों की लिप्तता को लेकर भी पूछताछ करनी है. इसलिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए. जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल टेलर की दुकान वाली गली में ही आरोपी जावेद की दुकान थी. आरोपी रियाज अत्तारी ने ही जावेद को कन्हैयालाल की दुकान की रेकी करने के लिए कहा था. जिस दिन कन्हैया ने अपनी दुकान खोली, उसकी सूचना जावेद ने ही मुहैया कराई. गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित मोहसीन, आसिफ, मोहम्मद मोहसीन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला की गिरफ्तारी हो चुकी है और ये सभी जेल में है.

पढ़ें: Udaipur Murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी एनआईए की विशेष अदालत में पेश, भेजे गए जेल

जानकारी के अनुसार मोहम्मद जावेद उदयपुर की मालदा स्ट्रीट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी बेचने का काम करता था. मोहम्मद जावेद की दुकान के पड़ोसी वसीम के मार्फत ही उसकी जान पहचान कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज से हुई थी. कन्हैयालाल की हत्या के मामले में अब तक एनआईए की टीम 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि गत 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की रियाज और गौस मोहम्मद ने उसकी दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाले थे. जिसके बाद राज्य सरकार को उदयपुर में कर्फ्यू लगाने के साथ प्रदेश भर में नेट बंद करना पड़ा था. इस मामले में एनआईए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज (Udaipur murder case accused on police remand) दिया.

एनआईए की ओर से आरोपी को अदालत में पेश कर कहा गया कि हत्याकांड मामले में आरोपी से पूछताछ करनी है. इसके अलावा प्रकरण में अन्य लोगों की लिप्तता को लेकर भी पूछताछ करनी है. इसलिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए. जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल टेलर की दुकान वाली गली में ही आरोपी जावेद की दुकान थी. आरोपी रियाज अत्तारी ने ही जावेद को कन्हैयालाल की दुकान की रेकी करने के लिए कहा था. जिस दिन कन्हैया ने अपनी दुकान खोली, उसकी सूचना जावेद ने ही मुहैया कराई. गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित मोहसीन, आसिफ, मोहम्मद मोहसीन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला की गिरफ्तारी हो चुकी है और ये सभी जेल में है.

पढ़ें: Udaipur Murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी एनआईए की विशेष अदालत में पेश, भेजे गए जेल

जानकारी के अनुसार मोहम्मद जावेद उदयपुर की मालदा स्ट्रीट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी बेचने का काम करता था. मोहम्मद जावेद की दुकान के पड़ोसी वसीम के मार्फत ही उसकी जान पहचान कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज से हुई थी. कन्हैयालाल की हत्या के मामले में अब तक एनआईए की टीम 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि गत 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की रियाज और गौस मोहम्मद ने उसकी दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाले थे. जिसके बाद राज्य सरकार को उदयपुर में कर्फ्यू लगाने के साथ प्रदेश भर में नेट बंद करना पड़ा था. इस मामले में एनआईए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.