जयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के एसआई के पास से 3 करोड़ रुपए के 8-8 किलो के दो हाथी दांत बरामद किए हैं. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 30 सितंबर को सीआरपीएफ के एसआई राहुल मीणा को पकड़ा था, जिसके पास 8 किलो वजन और 8 फीट लंबा हाथी दांत बरामद हुआ था. इसके बाद सोमवार को आरोपी के अलवर स्थित घर से एक और हाथी दांत बरामद हुआ है, जिसका वजन भी 8 किलो है.
2 दिन पहले पुलिस ने 5 तस्करों को पकड़ा था : एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर 30 सितंबर को सवीना थाना पुलिस ने पांच हाथी दांत तस्करों को पकड़ा था. हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी अलवर निवासी राहुल मीणा, दौसा निवासी अमित सिंह गुर्जर, भरतपुर निवासी अर्जुन सिंह मीणा, संजय सिंह मीणा और को नागोरियां जयपुर निवासी रीटा शाह को सवीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सरगना राहुल मीणा सीआरपीएफ में एसआई है.
पढ़ें. झुंझुनू में हाथी दांत की तस्करी का खुलासा, जानें कितने नग दांत बरामद
मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में तस्करी : आरोपी ने जुलाई 2023 में कोयंबटूर से अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी और वर्तमान में कश्मीर के सोपोर जिले में तैनात है. राहुल अगस्त महीने में छुट्टी लेकर कोयंबटूर में तस्करों से हाथी दांत खरीद कर राजस्थान लाया था, लेकिन उदयपुर में सभी आरोपी पकड़े गए. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सीआरपीएफ के एसआई ने मोटा मुनाफा कमाने के लालच में हाथी दांत की तस्करी की थी.
घर से बरामद हुआ दूसरा हाथी दांत : 2 दिन लगातार आसूचना संकलन में आरोपी सीआरपीएफ के एसआई की ओर से उसके घर पर एक और हाथी दांत छुपाने की जानकारी मिली. सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर उदयपुर की सवीना थाना पुलिस की टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर राहुल मीणा के गांव लक्ष्मणगढ़, अलवर पहुंच कर एक और हाथी दांत बरामद करने में सफलता हासिल की है. दूसरे हाथी दांत का वजन भी 8 किलो है और लंबाई 3 फिट है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.