मुंबई: महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को राज्य के कोरोना मुक्त इलाकों में आठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन, सोमवार को लिए गए इस निर्णय को तकनीकी त्रुटियों का हवाला देते हुए वेबसाइट से हटा दिया गया है.
- स्कूल शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा था कि महाराष्ट्र में 8 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी. राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक, निर्णय लिया गया था कि पहले चरण में उन ग्रामीण इलाकों में स्कूल खोले जाएंगे जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले नहीं हैं. हालांकि, यह निर्णय 24 घंटों के भीतर ही वापस ले लिया गया है.
डिजिटल भारत की डिजिटल कहानी लिखेगा UP का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल, पीएम करेंगे उद्घाटन
कोरोना फ्री ग्रामीण इलाकों में स्कूल खोलने के पीछे सरकार ने अपना मसकद भी बताया था. विभाग ने कहा कि जिस गांव में स्कूल खोले जाएंगे, वहां बच्चों के माता-पिता की सहमति भी ली जाएगी. इसके लिए एसओपी (SOP) बनाई जा रही है. बच्चों का स्वास्थ्य हमारे लिए पहली प्राथमिकता है.