ETV Bharat / bharat

Two Youths Released by Pakistan: पाकिस्तान से रिहा हुए दो युवक अटारी वाघा बॉर्डर से भारत पहुंचे

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 1:44 PM IST

भारत के दो युवक पाकिस्तान द्वारा रिहा किए जाने के बाद अटारी वाघा बॉर्डर से अमृतसर पहुंचे. वतन लौटने पर दोनों युवकों ने खुशी जतायी.

Etv BharatTwo youths released from Pakistan reach India through Attari Wagah border
Etv Bharatपाकिस्तान से रिहा हुए दो युवक अटारी वाघा बॉर्डर से भारत पहुंचे

अमृतसर: पाकिस्तान से रिहा हुए दो भारतीय युवक अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचे. सजा पूरी होने पर दोनों को रिहा किया गया. दोनों युवक गलती से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे. दोनों ने कहा कि पाकिस्तान की जेल में करीब 700 भारतीय कैद हैं.

मध्य प्रदेश का रहने वाला युवक: अटारी वाघा सीमा प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान सरकार ने दो भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया है. दोनों गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे. उन्हें पाकिस्तान सरकार ने रिहा कर अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेजा है. उनमें से एक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है, उसने पाकिस्तान सरकार द्वारा दी गई 5 से 6 साल की सजा पूरी कर ली है.

दूसरा युवक राजस्थान का रहनेवाला: अरुण महल ने बताया कि दूसरे का नाम गेमाराम है. वह राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है. 27 महीने की सजा पूरी कर वह भारत पहुंचा है. अटारी बाघा के प्रोटोकाल अधिकारी ने यह जानकारी दी कि बाड़मेर का गेमराम ने बताया कि वह गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान सरकार द्वारा रिहा किए जाने के बाद वह अपने वतन लौट आया है. अरुण महल ने बताया कि अमृतसर के उपायुक्त के निर्देश पर उसे अमृतसर के रेड क्रॉस भवन में रखा गया था. ऐसी संभावना है कि उसके परिवार के लोग आज अमृतसर आएंगे और अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें- BBC raids: 21 घंटे से बीबीसी दफ्तर पर जारी है रेड, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

गेमाराम ने लड़की का सीमा पार किया पीछा: पाकिस्तान से छूटे भारतीय कैदियों में राजस्थान निवासी गेमाराम ने कहा कि उसका और एख लड़की का प्रेम संबंध चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गई. क्रोध में वह भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया और पुलिस ने उसे कराची जेल भेज दिया. उसे 27 महीने की सजा सुनाई गई. सजा पूरी करने के बाद अब वह अपने देश लौट आया .उसने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, अब मैं अपने परिवार के पास जाऊंगा.'

गेमाराम की मानें तो वर्तमान समय में कराची की जेल में यहां के 700 भारतीय अभी भी बंद हैं. उसने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द उन्हें रिहा कराने की अपील की. उसने कहा कि मेरी उम्र करीब 21 साल है. मैं सकुशल अपने देश लौट आया हूं और मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने परिवार से मिलूंगा. दूसरे भारतीय शख्स राजू ने कहा कि उसने गलती से सीमा पर लगे तार को पार कर गया. उसे 6 साल की सजा हुई. सजा पूरी करने के बाद अब वह वतन लौट आया है.

अमृतसर: पाकिस्तान से रिहा हुए दो भारतीय युवक अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचे. सजा पूरी होने पर दोनों को रिहा किया गया. दोनों युवक गलती से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे. दोनों ने कहा कि पाकिस्तान की जेल में करीब 700 भारतीय कैद हैं.

मध्य प्रदेश का रहने वाला युवक: अटारी वाघा सीमा प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान सरकार ने दो भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया है. दोनों गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे. उन्हें पाकिस्तान सरकार ने रिहा कर अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेजा है. उनमें से एक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है, उसने पाकिस्तान सरकार द्वारा दी गई 5 से 6 साल की सजा पूरी कर ली है.

दूसरा युवक राजस्थान का रहनेवाला: अरुण महल ने बताया कि दूसरे का नाम गेमाराम है. वह राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है. 27 महीने की सजा पूरी कर वह भारत पहुंचा है. अटारी बाघा के प्रोटोकाल अधिकारी ने यह जानकारी दी कि बाड़मेर का गेमराम ने बताया कि वह गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान सरकार द्वारा रिहा किए जाने के बाद वह अपने वतन लौट आया है. अरुण महल ने बताया कि अमृतसर के उपायुक्त के निर्देश पर उसे अमृतसर के रेड क्रॉस भवन में रखा गया था. ऐसी संभावना है कि उसके परिवार के लोग आज अमृतसर आएंगे और अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें- BBC raids: 21 घंटे से बीबीसी दफ्तर पर जारी है रेड, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

गेमाराम ने लड़की का सीमा पार किया पीछा: पाकिस्तान से छूटे भारतीय कैदियों में राजस्थान निवासी गेमाराम ने कहा कि उसका और एख लड़की का प्रेम संबंध चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गई. क्रोध में वह भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया और पुलिस ने उसे कराची जेल भेज दिया. उसे 27 महीने की सजा सुनाई गई. सजा पूरी करने के बाद अब वह अपने देश लौट आया .उसने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, अब मैं अपने परिवार के पास जाऊंगा.'

गेमाराम की मानें तो वर्तमान समय में कराची की जेल में यहां के 700 भारतीय अभी भी बंद हैं. उसने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द उन्हें रिहा कराने की अपील की. उसने कहा कि मेरी उम्र करीब 21 साल है. मैं सकुशल अपने देश लौट आया हूं और मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने परिवार से मिलूंगा. दूसरे भारतीय शख्स राजू ने कहा कि उसने गलती से सीमा पर लगे तार को पार कर गया. उसे 6 साल की सजा हुई. सजा पूरी करने के बाद अब वह वतन लौट आया है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.