नरकटपल्ली : एक महिला ने विवाहेत्तर संबंधों में बाधा बनी अपनी दो साल की बच्ची की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. नालगोंडा के डीएसपी नरसिम्हा रेड्डी ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया (two year girl brutally murdered).
पुलिस के मुताबिक दो साल की बच्ची की पिटाई की गई, उसे दीवार पर फेंक दिया गया. फिर आरोपियों ने उसकी नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी. बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने कहा कि बच्ची को दौरे पड़ते थे. पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरा मामला सामने आया. घटना नालगोंडा जिले के नरकटपल्ली की है.
पुलिस ने बताया कि कनागल मंडल के लच्छुगुडे की राम्या की शादी 2015 में चित्याला मंडल के एलिकटे गांव के उय्याला वेंकन्ना से हुई थी. दोने के पांच साल का बेटा और दो साल की बेटी प्रियांशिका थी. उय्याला वेंकन्ना की 2022 में कोरोना से मौत हो गई थी. उसी गांव में कुछ समय तक राम्या अपनी मौसी, चाचा और बच्चों के साथ रही.
पुलिस के मुताबिक राम्या का उसी गांव के पेरिका वेंकन्ना उर्फ वेंकटेश्वरलू के साथ विवाहेतर संबंध था. बाद में वह अपने ससुराल से दूर चली गई और अपने दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी. लेकिन वेंकन्ना के साथ उसका रिश्ता जारी रहा. बच्ची उनके विवाहेतर संबंध में बाधा थी, इस कारण दोनों ने उसे मारने का फैसला किया. राम्या ने एक वीडियो बनाकर कहा कि 'अगर मेरे बच्चों को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए गांव वाले और ससुराल वाले जिम्मेदार हैं' और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
इसी महीने की 14 तारीख की रात बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को दौरा पड़ने की बात कहकर उसी रात नलगोंडा सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान देख राम्या की चाचा यादगिरी ने अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ये तथ्य सामने आए. बताया जा रहा है कि उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.
पढ़ें- तमिलनाडु : पत्नी संग चार बच्चों की हत्या कर शख्स ने की खुदकुशी