चमोली (उत्तराखंड): मंडल गोपेश्वर मोटर मार्ग पर मंडल के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. थाना गोपेश्वर के एसएचओ राजेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि गुरुवार सुबह केदारनाथ से गोपेश्वर की ओर आ रहा वाहन मंडल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में जा गिरा.
राजस्थान के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा: गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं. वाहन में सवार सभी सुरक्षित हैं. स्थानीय लोगों और मंडल चौकी पुलिस द्वारा वाहन वाहन में सवार सभी 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सभी सवार राजस्थान के थे. ये लोग केदारनाथ से बदरीनाथ जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर नंदानगर में भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है.
दूसरे सड़क हादसे में चालक की मौत: चमोली में थाना नंदानगर घाट क्षेत्र में सीतेल रोड पर पार्किंग के पास एक वाहन के रोड से नीचे गिरने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर वाहन संख्या यूके 04 सीए 1254 पीकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी गिरा था. जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरूमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया. पवन को सीएचसी घाट लाया गया. चिकित्सक द्वारा चालक पवन को मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Chamoli Accident: चमोली में बारात वापस लेकर लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 10 घायल
बदरीनाथ नेशनल हाईवे मलबा आने से बंद: उधर बदरीनाथ नेशनल हाईवे 07 पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. बदरीनाथ और हेमकुंड आने जाने वाले यात्री इस हाईवे पर फंस गए हैं. पुलिस की तरफ से रास्ता खुलने तक आवागमन कर रहे अन्य यात्रियों को कर्णप्रयाग, गौचर और पीपलकोटी में रोका गया है. एनएचआईडीसीएल के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. अनुमान है कि मार्ग खुलने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है.