ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कोविड-19 के कारण दो विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित - महाराष्ट्र में कोरोना महामारी

महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर दो विश्वविद्यालयों ने अपनी परीक्षाएं अगले 15 दिनों तक स्थगित कर दी हैं. इनमें औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय और नांदेड़ के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय शामिल है.

परीक्षाएं स्थगित
परीक्षाएं स्थगित
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:03 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में औरंगाबाद और नांदेड़ के दो विश्वविद्यालयों ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर अपनी परीक्षाएं निलंबित कर दी हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय और नांदेड़ के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने अगले 15 दिनों के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने 16 मार्च से बैचलर ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कोर्स के लिए परीक्षाएं आयोजित करना शुरू किया. इंजीनियरिंग और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं छह अप्रैल को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से शुरू हुई थीं.

बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली परीक्षाएं अब तीन मई से आयोजित की जाएंगी, और 27 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं पांच मई से शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें- आईआईटी रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में छात्र की मौत, RT-PCR रिपोर्ट थी नेगेटिव

वहीं, नांदेड़ स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने छह अप्रैल से कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू की थीं और अब उन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पूरी करने का निर्णय लिया है, जिनमें एक या दो पेपर बचे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि संशोधित टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

मुंबई : महाराष्ट्र में औरंगाबाद और नांदेड़ के दो विश्वविद्यालयों ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर अपनी परीक्षाएं निलंबित कर दी हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय और नांदेड़ के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने अगले 15 दिनों के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने 16 मार्च से बैचलर ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कोर्स के लिए परीक्षाएं आयोजित करना शुरू किया. इंजीनियरिंग और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं छह अप्रैल को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से शुरू हुई थीं.

बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली परीक्षाएं अब तीन मई से आयोजित की जाएंगी, और 27 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं पांच मई से शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें- आईआईटी रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में छात्र की मौत, RT-PCR रिपोर्ट थी नेगेटिव

वहीं, नांदेड़ स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने छह अप्रैल से कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू की थीं और अब उन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पूरी करने का निर्णय लिया है, जिनमें एक या दो पेपर बचे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि संशोधित टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.