ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में जैश के दो आतंकवादी पकड़े गये

जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो आतंकवादी पकड़े गये हैं. आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं.

Two terrorists associated with the JeM terror organisation were apprehended along with two pistols
जम्मू कश्मीर में जैश के दो आतंकवादी पकड़े गये
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 11:17 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला के पट्टन इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो आतंकवादी पकड़े गये हैं. इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं. पकड़े गए आतंकियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके और कितने साथी इस इलाके में छिपे हैं.

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार बारामूला के पट्टन इलाके से खुफिया सूचना के आधार पर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो लोगों को पकड़ा गया है. इनकी तलाशी के दौरान दो पिस्टल और गोला बारूद बरामद किये गये. फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर आतंकियों के ठिकाने का पता लगाने में जुटी है. वहीं, इनके तार कहां से जुड़े थे और ये किन- किन लोगों के संपर्क में थे यह भी जानने में जुटी है.

पिछले दिनों एक अधिकारी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं. इनमें 93 स्थानीय हैं और शेष 79 विदेशी हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान द्वारा जारी आंकड़े के हवाले से कहा कि कुल 156 आतंकवादी - 79 स्थानीय और 77 विदेशी - कश्मीर में सक्रिय हैं और दो विदेशियों सहित 16 अन्य जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं. जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़े से पता चला है कि कुल 15 स्थानीय पुरुष आतंकवाद में शामिल हुए. सेना ने कहा कि इस वर्ष नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के दो प्रयासों-एक कश्मीर और एक जम्मू में विफल किये गए. सेना का इशारा जनवरी में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले और जम्मू क्षेत्र के पुंछ में घुसपैठ की कोशिशों की ओर था.

नये साल के पहले दिन घुसपैठ की नाकाम कोशिश के दौरान कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और एक अन्य को जिंदा पकड़ लिया गया था, वहीं अगले दिन पुंछ जिले में सीमा पार से आतंकवादियों के एक समूह द्वारा इस तरफ घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी गई. इसके अलावा सेना ने सोमवार को पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की तीसरी कोशिश को भी नाकाम कर दिया जब राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- मुसलमानों को 'टारगेट' किए जाने पर कुछ नहीं कर रहे पीएम मोदी: महबूबा मुफ्ती

सेना ने कहा कि आतंकी घटनाओं पर कहा कि इस साल के पहले तीन महीनों में कुल 35 ऐसी घटनाएं हुई हैं. उसने कहा कि इनमें सुरक्षा बलों के खिलाफ 27 आतंकी कृत्य और नागरिकों के खिलाफ आठ कृत्य शामिल है. डेटा ने यह भी संकेत दिया गया कि जनवरी और मार्च के बीच पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का कोई उल्लंघन नहीं किया गया. भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने 2021 में 24 और 25 फरवरी की दरमियानी रात से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम बनाए रखने के लिए एक समझौते की घोषणा की थी. सेना ने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान किसी भी आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया, जबकि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 23 हथियार बरामद किए.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला के पट्टन इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो आतंकवादी पकड़े गये हैं. इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं. पकड़े गए आतंकियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके और कितने साथी इस इलाके में छिपे हैं.

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार बारामूला के पट्टन इलाके से खुफिया सूचना के आधार पर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो लोगों को पकड़ा गया है. इनकी तलाशी के दौरान दो पिस्टल और गोला बारूद बरामद किये गये. फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर आतंकियों के ठिकाने का पता लगाने में जुटी है. वहीं, इनके तार कहां से जुड़े थे और ये किन- किन लोगों के संपर्क में थे यह भी जानने में जुटी है.

पिछले दिनों एक अधिकारी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं. इनमें 93 स्थानीय हैं और शेष 79 विदेशी हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान द्वारा जारी आंकड़े के हवाले से कहा कि कुल 156 आतंकवादी - 79 स्थानीय और 77 विदेशी - कश्मीर में सक्रिय हैं और दो विदेशियों सहित 16 अन्य जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं. जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़े से पता चला है कि कुल 15 स्थानीय पुरुष आतंकवाद में शामिल हुए. सेना ने कहा कि इस वर्ष नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के दो प्रयासों-एक कश्मीर और एक जम्मू में विफल किये गए. सेना का इशारा जनवरी में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले और जम्मू क्षेत्र के पुंछ में घुसपैठ की कोशिशों की ओर था.

नये साल के पहले दिन घुसपैठ की नाकाम कोशिश के दौरान कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और एक अन्य को जिंदा पकड़ लिया गया था, वहीं अगले दिन पुंछ जिले में सीमा पार से आतंकवादियों के एक समूह द्वारा इस तरफ घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी गई. इसके अलावा सेना ने सोमवार को पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की तीसरी कोशिश को भी नाकाम कर दिया जब राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- मुसलमानों को 'टारगेट' किए जाने पर कुछ नहीं कर रहे पीएम मोदी: महबूबा मुफ्ती

सेना ने कहा कि आतंकी घटनाओं पर कहा कि इस साल के पहले तीन महीनों में कुल 35 ऐसी घटनाएं हुई हैं. उसने कहा कि इनमें सुरक्षा बलों के खिलाफ 27 आतंकी कृत्य और नागरिकों के खिलाफ आठ कृत्य शामिल है. डेटा ने यह भी संकेत दिया गया कि जनवरी और मार्च के बीच पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का कोई उल्लंघन नहीं किया गया. भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने 2021 में 24 और 25 फरवरी की दरमियानी रात से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम बनाए रखने के लिए एक समझौते की घोषणा की थी. सेना ने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान किसी भी आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया, जबकि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 23 हथियार बरामद किए.

Last Updated : Apr 26, 2022, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.