श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षा बलों के सहयोग से पुलिस ने बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक पिस्तौल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है.'
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बडगाम के सुनेरगुंड इलाके से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई.
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल की मैगजीन, 12 राउंड पिस्तौल की गोलियां और 32 राउंड एके-47 की गोलियां सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद
इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar of Jammu and Kashmir) में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया था. किश्तवाड़ पुलिस ने एक विशेष सूचना पर मारवाह के टिलर वन के सामान्य क्षेत्र में 11RR के साथ एक CASO यानि (Cordon and Search Operation) लॉन्च किया था. जिसमें आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए यहां से भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे.
(भाषा)