मुंबईः मुंबई में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने ड्रग्स की तस्करी के आरोप में तंजानिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनसे करीब दो किलो कोकेन के कैप्सूल बरामद हुए. हैरत की बात तो यह है कि इन कैप्सूल्स को दोनों आरोपी अपने पेट के अंदर छिपाकर मुंबई ला रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि तंजानिया से मुंबई तक कोकेन की तस्करी हो रही है. 22 अप्रैल को सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम हवाई अड्डे पर पहले ही तैनात हो गई थी. इस ऑपरेशन के दौरान जैसे ही तंजानिया के दोनों नागरिक मतांजी कार्लोस यादम और राशीत पोल्स युला पहुंचे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया.उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने अपने पेट में कोकेन छिपा रखा है.
पढ़ेंः उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली फैक्ट्री पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा
बहरहाल, दोनों को गिरफ्तार कर मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया है. अदालत से अनुमति लेने के बाद स्थानीय जेजे अस्पताल ले जाकर उनका एक्स-रे कराया गया जिससे उनके पेट में कोकेन के कैप्सूल छिपाए जाने की बात की पृष्टि हुई. दोनों आरोपियों को छह दिनों तक अस्पताल में रखे जाने के बाद अब उन्हें जेल भेज दिया गया है. बरामद कोकेन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है.