लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने वाले दो छोटे दलों जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल की भाजपा हटाओ नारे के साथ अलग-अलग स्थानों पर बलिया और पीलीभीत में 16 अगस्त से यात्रा शुरू होगी.
जनवादी जनक्रांति यात्रा 16 अगस्त को बलिया से शुरू होकर 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त होगी
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा आयोजित भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 16 अगस्त को बलिया से शुरू होकर 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त होगी.
चौधरी ने कहा कि यह यात्रा 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनजागरूकता फैलाएगी और इसके तहत भाजपा सरकार की कुनीतियों, किसानों की समस्या, मंहगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, फर्जी मुठभेड़, उप्र में विकास योजनाओं को अवरूद्ध किए जाने सहित अनेक मुद्दों से जनता को परिचित कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में जनक्रांति यात्रा को नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी बलिया में हरी झंडी दिखायेंगे.चौधरी के मुताबिक भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा 16 अगस्त बलिया, 17 अगस्त मऊ, 18 अगस्त सोनभद्र, 23 अगस्त मिर्जापुर, 24 अगस्त भदोही, 25 अगस्त प्रयागराज, 26 अगस्त प्रयागराज यमुनापार, 28 अगस्त आजमगढ़, 30 अगस्त अम्बेडकरनगर एवं 31 अगस्त को अयोध्या में पहुंचेगी और जहां पर यात्रा का समापन होगा.
इसे भी पढ़े-जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य दुष्प्रचार फैलाना है: येचुरी
महान दल के नेता केशव देव मौर्य के नेतृत्व में पार्टी उसी दिन (16 अगस्त) पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकालेगी. जिसका समापन 27 अगस्त को इटावा में होगा. इसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इटावा में समापन से पहले बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी में भी यह यात्रा गुजरेगी.
(पीटीआई-भाषा)