अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में एक जन्मदिन पार्टी में झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने दो लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना अमृतसर के मजीठा रोड स्थित एक रेस्तरां में हुई.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप मलिक ने बताया कि जन्मदिन पार्टी तरुणप्रीत सिंह नामक व्यक्ति ने आयोजित की थी, जिसने लगभग अपने 30 मित्रों को आमंत्रित किया था. इस दौरान एक-दूसरे को केक लगाने को लेकर वहां झगड़ा हो गया.
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी, जिसमें मणि सुनियारा और विक्रम सिंह नामक दो व्यक्ति मारे गए, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.
अधिकारी ने बताया कि पार्टी में शामिल हुए 30 लोगों में से पांच लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है और दो कार भी जब्त की गई हैं.
वहीं, एससीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने बताया कि रेस्तरां में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी गिरफ्तार
पुलिस ने रेस्तरां अंदर की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.