पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं.
पिंपरी-चिंचवड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-मुंबई राजमार्ग पर रावेत इलाके में एक निजी बस सुबह करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक से टकरा गई. बस लातूर से मुंबई जा रही थी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बीच, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के मुम्बई-बेंगलुरु राजमार्ग पर नरहे गांव के पास दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.