अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल के जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार को दो गैंडों ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमला कर दिया. पर्यटकों को बचाने की कोशिश में जिप्सी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और जिप्सी पलट गयी. जिप्सी पलटने से गाइड समेत 7 लोग घायल हो गए हैं. एक महिला पर्यटक की गंभीर रूप से घायल हो गई है.
आपको बता दें कि अलीपुरद्वार के राष्ट्रीय उद्यान में बीते रोज दो गैंडों ने जिप्सी पर हमला कर दिया. जानकारी मिली है कि दोपहर के वक्त पर्यटकों से भरी तीन जिप्सी जा रही थीं. जैसे ही गैंडों की नजर जिप्सी पर पड़ी तो गैंडों ने एक जिप्सी का पीछा करना शुरू कर दिया. गैंडों से बचने की कोशिश की में जिप्सी पलट गई. हादसे में जिप्सी चालक समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायल पर्यटकों को बचाया गया और मदारीहाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जलदापारा नेशनल पार्क के गैंडों के हमले में जिप्सी दुर्घटना में पर्यटक ईशानी पाल, नील पाल, प्रदीप्त मुखोपाध्याय, दीपनबिता नाहा नीतिका डे और गाइड मिथुन बिस्वास घायल हो गए हैं. मदारीहाट के डॉक्टर अरिजीत सरकार ने बताया कि पर्यटक नीतिका को गंभीर चोटें आई है. नीतिका को मदारीहाट ग्रामीण अस्पताल से अलीपुरद्वार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 150 years of Kolkata Tram Services: कोलकाता ट्राम सेवा के 150 साल, अब परिचालन पर उठ रहे सवाल
जलदापारा नेशनल पार्क टूरिस्ट गाइड बिस्वास ने बताया कि उसको भी चोट आई है. जिप्सी सवार छह पर्यटकों में से पांच घायल हो गए हैं. चार महिलाएं और दो पुरुष थे. जिप्सी पलटने से शीशा टूट गया. जिप्सी ड्राइवर कमल करजी ने बताया कि उनकी कार में गाइड समेत 7 लोग सवार थे. एक स्कूटी वाला व्यक्ति उसे बार-बार कह रहा था कि गैंडे बाहर आ रहे हैं. जब उसने भागने की कोशिश की तो दो गैंडे जिप्सी की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई है.