ETV Bharat / bharat

पंजाब के जगरांव में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या - जगरांव शहर

पंजाब के लुधियाना से 45 किलोमीटर दूर जगरांव शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब दोनों पुलिसकर्मी एक ट्रक का पीछा कर रहे थे.

दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 16, 2021, 10:56 AM IST

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना से 45 किलोमीटर दूर जगरांव शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

यह घटना उस समय हुई जब दोनों पुलिसकर्मी एक ट्रक का पीछा कर रहे थे कि तभी कार में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी.

पुलिस उपाधीक्षक जीएस बैंस ने बताया कि इस घटना में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एएसआई दलविंदर सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

दोनों पुलिसकर्मी जगरांव में अपराध जांच शाखा में तैनात थे. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लुधियाना और उसके आस-पास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

पढ़ेंः तूफान 'तौकते' मजबूत हाेकर गुजरात की ओर बढ़ रहा, सेना तैयार

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, कुख्यात अपराधियों से जोड़कर देख रही है. घटनास्थल के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना से 45 किलोमीटर दूर जगरांव शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

यह घटना उस समय हुई जब दोनों पुलिसकर्मी एक ट्रक का पीछा कर रहे थे कि तभी कार में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी.

पुलिस उपाधीक्षक जीएस बैंस ने बताया कि इस घटना में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एएसआई दलविंदर सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

दोनों पुलिसकर्मी जगरांव में अपराध जांच शाखा में तैनात थे. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लुधियाना और उसके आस-पास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

पढ़ेंः तूफान 'तौकते' मजबूत हाेकर गुजरात की ओर बढ़ रहा, सेना तैयार

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, कुख्यात अपराधियों से जोड़कर देख रही है. घटनास्थल के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.