चंडीगढ़: पंजाब में सीमा पार पाकिस्तान की ओर से अक्सर हथियारों और ड्रग्स की तस्करी का प्रयास किया जाता है, जिसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. पाकिस्तान की ओर से तस्कर पंजाब के विभिन्न सीमावर्ती जिलों में इन ड्रोन के माध्यम से हेरोइन और कोकीन जैसे घातक मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं.
ताजा मामले में दो पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर और तरन तारन की पुलिस टीमों के साथ मिलकर मार गिराया. दोनों जिलों की पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने यह संयुक्त अभियान चलाया. बीएसएफ ने इस बरामदगी के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जानकारी साझा की है.
सीमावर्ती जिलों से बरामद किये गये ड्रोन: दरअसल बुधवार 15 नवंबर की सुबह करीब 8:00 बजे सीमा सुरक्षा बल के जवान अमृतसर के रोड़ांवाला खुर्द गांव के पास सीमा पर बाड़बंदी से पहले इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें खेतों में संदिग्ध वस्तुएं पड़ी दिखाई दीं.
संदेह के चलते, क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान, बीएसएफ कर्मियों ने पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे 500 ग्राम हेरोइन के 1 पैकेट के साथ 1 ड्रोन बरामद किया. बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है, जो चीन में निर्मित है. इसी तरह, बीएसएफ ने भी एक तलाशी अभियान के दौरान तरनतारन जिले के म्यांमार गांव के खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया.