चेन्नई : शहर के शोलावरम में डीएमके और एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल (Two rowdies encountered in Chennai) दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस की स्पेशल विंग ने एक एकाउंटर में मार गिराया. एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों के नाम मुथु सरवनन और सतीश हैं. मुथु सरवनन मडिपक्कम डीएमके सचिव सेल्वम हत्या मामले और एआईएडीएमके नेता पार्थिपन हत्या मामले सहित कई प्रमुख हत्या मामलों का मास्टरमाइंड था. शोलावरम पुलिस ने एआईएडीएमके नेता पार्थिबन की हत्या के मामले में एक विशेष बल का गठन किया और मुथु सरवनन की तलाश शुरू की थी.
इसी क्रम में 11 अक्टूबर विशेष बल पुलिस ने मुथु सरवनन और उसके साथी नायर सतीश को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब दोनों को चेन्नई लाया गया. बताया जा रहा है कि चेन्नई के चोलावरम के पास पुथूर इलाके में पुलिस से बचने के लिए दोनों उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में दोनों हमलावरों को गोली मार दी. मुथु सरवनन और सतीश दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- TN Fire Accident: पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 9 लोगों की जलकर मौत, सात घायल
पुलिस के मुताबिक दो हमलावरों के इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. तीनों पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. दोनों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के 20 से अधिक मामले लंबित हैं. इन दोनों की साथी मानी जा रही थानिका नाम के हमलावर को भी आज सुबह चेंगलपट्टू पुलिस ने गोली चलाकर काबू में किया. थानिका के हाथ और पैर में चोटें आईं और फिलहाल उसे राज्य की राजधानी के स्टेनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला है कि ये तीनों पार्टनर थे और इन्होंने मिलकर मडिपक्कम डीएमके जिला सचिव सेल्वम की हत्या और एआईएडीएमके नेता पार्थिपन की हत्या की साजिश रची थी.